शो ‘कॉल मी बे’ में नजर आने वाले वरुण सूद ने कहा, मैं मजाकिया किस्म का इंसान हूं

मुंबई, 21 अगस्त (आईएएनएस)। अभिनेता वरुण सूद अपनी आगामी स्ट्रीमिंग सीरीज ‘कॉल मी बे’ की रिलीज के लिए तैयार हैं। उन्‍हें लगता है कि इस सीरीज ने उन्हें एहसास दिलाया कि उनमें हास्य की अच्छी समझ है।

मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बात करते हुए अभिनेता ने बताया कि उन्हें इस चीज का बिल्‍कुल भी अहसास नहीं था कि वह हास्य की अच्छी समझ रखते हैं। मेरी मां को लगता था कि मैं मजाकिया हूंं, लेकिन मैंने इस बारे में ज्‍यादा नहीं सोचा। मां हमेशा अपने बच्चों की सराहना ही करती रहती हैं।

सीरीज में वरुण एक जिम ट्रेनर की भूमिका में दिखाई देंगे। इसमें अनन्या पांडे दिल्ली की लड़की का किरदार निभा रही हैं।

इस सीरीज में अनन्या का मुख्य किरदार दिल्ली के एक संपन्न परिवार से ताल्लुक रखता है। वह बहुत ही सुरक्षित माहौल में पली-बढ़ी है, लेकिन उसे बॉम्बे जाना पड़ता है। शो के ट्रेलर से पता चलता है कि सीरीज मजेदार होने वाली है।

सीरीज में वीर दास, गुरफतेह पीरजादा, वरुण सूद, विहान समत, मुस्कान जाफरी, निहारिका लायरा दत्त, लिसा मिश्रा और मिनी माथुर भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

दिल्ली के रहने वाले वरुण सूद ने शुरू में अपने पिता और दादा के नक्शेकदम पर चलते हुए सेना में शामिल होने की योजना बनाई थी, लेकिन बाद में उन्होंने शोबिज की ओर रुख कर लिया। उन्होंने एक फिटनेस ट्रेनर के रूप में अपना करियर शुरू किया और ‘एमटीवी रोडीज’, ‘एमटीवी स्प्लिट्सविला’, ‘ऐस ऑफ स्पेस’ और ‘खतरों के खिलाड़ी’ जैसे रियलिटी शो में भाग लिया। उन्होंने ‘रागिनी एमएमएस: रिटर्न्स’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी।

‘कॉल मी बे’ से पहले वरुण ड्रामा थ्रिलर स्ट्रीमिंग सीरीज ‘कर्मा कॉलिंग’ में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने रवीना टंडन, नम्रता शेठ और विक्रमजीत विर्क के साथ स्क्रीन शेयर की थी। यह सीरीज माइक केली द्वारा बनाई गई ‘रिवेंज’ की भारतीय रीमेक है और इसका कथानक एलेक्जेंडर डुमास के 1844 के उपन्यास ‘द काउंट ऑफ मोंटे क्रिस्टो’ से प्रेरित है।

‘कॉल मी बे’ 6 सितंबर को प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है।

–आईएएनएस

एमकेएस/एसकेपी