विदेशी पर्यटकों को आकर्षित कर रही चीन की वीज़ा-मुक्त नीति

बीजिंग, 26 अगस्त (आईएएनएस)। इस साल से चीन का इनबाउंड पर्यटन लगातार बढ़ रहा है। जैसे-जैसे 144-घंटे वीज़ा-मुक्त प्रवेश वाले देशों की संख्या बढ़ती जा रही है, अधिक से अधिक विदेशी पर्यटक चीन का दौरा करने आते हैं, जिनमें से कई पर्यटक ऐसे हैं जिन्होंने दूसरी बार चीन की यात्रा की है या परिवार के साथ कई बार चीन की यात्रा की है।

चीन की यात्रा करते समय, सुंदर दृश्यों का आनंद लेने, विभिन्न स्थानों के व्यंजनों का स्वाद लेने और अद्वितीय इतिहास और संस्कृति को महसूस करने के अलावा, कई विदेशी मित्र चीन के स्मार्ट जीवन का अनुभव करना भी पसंद करते हैं।

पेइचिंग में पातालिंग ग्रेट वॉल ने हाल ही में एक ड्रोन डिलीवरी सेवा शुरू की है, जो पांच मिनट में पहाड़ के नीचे से ग्रेट वॉल तक उत्पाद पहुंचा सकती है। एक पुर्तगाली पर्यटक ने कहा कि उन्होंने एक छाते का ऑर्डर दिया था। इसे इतनी दूर तक पहुंचाया जा सकता है। ड्रोन डिलीवरी सेवा बहुत अद्भुत है।

चीनी राष्ट्रीय आप्रवासन प्रशासन के आंकड़े के अनुसार, इस साल जनवरी से जुलाई तक एक करोड़ 72 लाख 54 हज़ार विदेशियों ने विभिन्न बंदरगाहों के रास्ते चीन में प्रवेश किया, जिसमें साल-दर-साल 129.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई, और आठ लाख 46 हज़ार बंदरगाह वीजा जारी किए गए, जिसमें साल-दर-साल 182.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

–आईएएनएस

एकेजे/