रतलाम, 8 सितंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के रतलाम में गणेश जुलूस के दौरान भारी हंगामा हो गया। मामले की जानकारी देते हुए एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।
एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने रविवार को बताया कि उन्हें गणेश स्थापना के दौरान घटना होने की सूचना मिली थी। कुछ असामाजिक तत्वों ने मोचीपुरा से निकल रहे लोगों पर पथराव किया। इसमें एक व्यक्ति घायल हो गया। पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
एसपी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और स्थिति पर नियंत्रण किया। पुलिस की टीमें घटनास्थल पर लगातार पेट्रोलिंग कर रही है।
स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए बाहर से पुलिस फोर्स को बुलाया गया है। संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है, और लॉ एंड आर्डर को बनाए रखने की कोशिश की जा रही है।
एसपी ने लोगों से त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कोई भी अप्रिय घटना होती, है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी जाए। पुलिस मामले पर तत्काल कार्रवाई करेगी। किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान नहीं दिया जाए। सोशल मीडिया पर किसी प्रकार के भड़काने वाले संदेश जारी नहीं करे।
बता दें कि शनिवार को गणेश स्थापना जुलूस के दौरान पथराव की घटना को अंजाम दिया गया। पथराव की घटना के बाद लोगों ने तोड़फोड़ की और जमकर बवाल काटा। इसके बाद स्थानीय लोगों ने स्टेशन रोड रतलाम पहुंचकर थाने में मुकदमा दर्ज कराया।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू की। उधर, सैकड़ों लोगों की भीड़ मोचीपुरा की ओर रवाना हुई। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की और भीड़ को तितर-बितर किया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जुलूस पर पथराव करने वाले आरोपियों की तलाश की जा रही है।
—आईएएनएस
एसएम /सीबीटी