यूक्रेन को अमेरिका देगा लंबी दूरी के मिसाइल हमलों की अनुमति : रूस

मॉस्को, 11 सितंबर (आईएएनएस)। मॉस्को को डर सता रहा है कि अमेरिका यूक्रेन को लंबी दूरी के मिसाइल हमले की अनुमति दे सकता है। क्रेमलिन ने चेतावनी दी है कि अगर वॉशिंगटन कीव को ऐसी परमिशन देता है तो रूस भी उसी के मुताबिक जवाब देगा। यह बयान ऐसे समय में आया है जब अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और ब्रिटिश विदेश मंत्री डेविड लैमी बुधवार को यूक्रेन पहुंचे।

मॉस्को ने आरोप लगाया है कि यह यात्रा कीव को लंबी दूरी की अमेरिकी मिसाइलों के जरिए रूस पर हमला करने की अनुमति देने का हिस्सा है।

क्रेमलिन के प्रवक्ता पेस्कोव ने बुधवार को एक मीडिया ब्रीफिंग के दौरान कहा, “सबसे अधिक संभावना है कि ये फैसले पहले ही लिए जा चुके हैं।”

रूस की समाचार एजेंसी तास ने पेस्कोव के हवाले से कहा, “फिलहाल, मीडिया पहले से लिए गए निर्णय को औपचारिक रूप देने के लिए सूचना अभियान चला रहा है।”

यूक्रेन अपने सहयोगियों पर दबाव डाल रहा है कि वे रूसी क्षेत्र में और भीतर हमला करने में सक्षम उन्नत हथियार मुहैया कराएं। यूक्रेनी प्रधानमंत्री डेनिस श्म्यहाल ने ब्रिटिश विदेश मंत्री के साथ अपनी बैठक के दौरान इस अपील को दोहराया।

शम्यहाल ने कहा, “हमें उम्मीद है कि हमारे दुश्मन के क्षेत्र पर हमले के लिए लंबी दूरी के उपकरण पहुंच जाएंगे और हमें मिल भी जाएंगे।”

मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में, उन्होंने दलील दी कि कीव को रूस में सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की अनुमति दी जानी चाहिए। यूक्रेनी पीएम ने कहा कि इस तरह की कार्रवाइयों से ‘यूक्रेनी नागरिकों की सुरक्षा’ बढ़ेगी।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी पुष्टि की है कि उनका प्रशासन रूसी क्षेत्र में यूक्रेनी हमलों पर प्रतिबंध हटाने पर काम कर रहा है।

–आईएएनएस

एमके/एबीएम