युवाओं के लिए लाभकारी साबित हो रही ‘पीएम विश्वकर्मा योजना’, पीएम मोदी का जताया आभार

पटना, 16 सितंबर (आईएएनएस)। केंद्र सरकार की ‘पीएम विश्वकर्मा योजना’ युवाओं के लिए लाभकारी साबित हो रही है। बिहार की राजधानी पटना में पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत तीन दिवसीय प्रदर्शनी सह व्यापार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसमें युवा कामगारों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

दानापुर के रहने वाले अजय कुमार ने ‘पीएम विश्वकर्मा योजना’ को लेकर खुशी जाहिर की। सोने-चांदी के आभूषण बनाने वाले अजय कुमार ने कहा कि इस योजना से जुड़कर वह काफी खुश हैं।

अजय कुमार ने आईएएनएस से कहा कि मैं यही चाहता हूं कि ‘पीएम विश्वकर्मा योजना’ के तहत हर गरीब को मदद मिले। पहले इस तरह की योजना नहीं होने से गरीबों को काफी दिक्कत होती थी, लेकिन अब इस योजना से लोगों को फायदा पहुंच रहा है। हम पीएम मोदी का भी आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने इस तरह की योजना की शुरुआत कर गरीबों की मदद करने का काम किया। हमारी उनसे गुजारिश है कि वह इस तरह की और योजनाओं को भी गरीबों के लिए शुरू करें।

वहीं, टॉय मेकर बेबी कुमारी ने बताया कि हम टॉय मेकिंग का काम करते हैं। ‘पीएम विश्वकर्मा योजना’ के तहत हमें छह दिन के लिए ट्रेनिंग दी गई और उसका पैसा भी सरकार ने दिया है।

बेबी कुमारी ने कहा कि पहले जब यह योजना नही थी, तो बैंकों से लोन नहीं मिलता था, लेकिन इस योजना के शुरू होने के बाद लोन आसानी से मिल पा रहा है। साथ ही इस योजना के अंतर्गत सरकार की ओर से काफी सुविधाएं मिल रही हैं। सरकार की ओर से हमें प्रशिक्षण भी दिया गया है, जिससे अब मुनाफा काफी बढ़ गया है।

उन्होंने पीएम मोदी का आभार जताते हुए कहा कि हम लोग पहले बेरोजगार थे और आर्थिक रूप से कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था, लेक‍िन सरकार ने यह योजना शुरू कर हमें कुशल कारीगर बनाने में मदद की। इसके लिए प्रधानमंत्री का बहुत धन्यवाद करते हैं।

–आईएएनएस

एफएम/सीबीटी