मध्य-शरद ऋतु महोत्सव की छुट्टियों को लेकर लोगों में उत्साह

बीजिंग, 18 सितंबर (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रीय आप्रवासन प्रशासन से बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष के मध्य-शरद ऋतु महोत्सव के दौरान, राष्ट्रीय सीमा निरीक्षण एजेंसियों ने चीन के विभिन्न पोर्टों में आने-जाने के लिए कुल 52 लाख 56 हजार चीनी और विदेशी लोगों को सेवाएं दीं, जिसमें प्रतिदिन औसतन 17 लाख 52 हजार यात्री शामिल थे और पिछले वर्ष की इसी अवधि से 18.6% की वृद्धि हुई।

मध्य-शरद ऋतु महोत्सव के दौरान, देशभर के पोर्टों पर सीमा शुल्क निकासी सुरक्षित, कुशल और सुचारू थी।

राष्ट्रीय आप्रवासन प्रशासन की एकीकृत तैनाती के अनुसार, देशभर में सीमा निरीक्षण एजेंसियों ने वैज्ञानिक रूप से इस पोर्ट पर आने वाले और बाहर जाने वाले यात्री प्रवाह की स्थिति का पूर्वानुमान लगाया और जारी किया है, जिससे सभी प्रवेश और निकास करने वाले लोगों को अपने यात्रा कार्यक्रम को उचित रूप से व्यवस्थित करने के लिए प्रेरित किया गया है, तात्कालिक यात्री प्रवाह शिखर को समय पर कम किया गया।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/