भोपाल एम्स की डॉ. रूपिंदर कौर को सुषमा स्वराज की याद में स्थापित ‘स्त्री शक्ति सम्मान’

भोपाल, 27 अगस्त (आईएएनएस)। देश की विदेश मंत्री रही सुषमा स्वराज की याद में स्थापित ‘स्त्री शक्ति सम्मान’ इस साल मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के अखिल भारतीय आयुर्वेद विज्ञान संस्थान (एम्स) के ट्रांसलेशन मेडिसिन विभाग की प्रमुख डॉ. रूपिंदर कौर कंवर को प्रदान किया गया है। उन्हें यह सम्मान नई चिकित्सा प्रौद्योगिकियों को अपनाने के लिए दिया गया है।

मध्य प्रदेश की राजधानी के एम्स में मरीज को बेहतर चिकित्सा की सुविधा मुहैया करने के लिए लगातार नवाचार किया जा रहे हैं। अनुसंधान और रोगी की देखभाल के लिए जारी प्रयासों का ही नतीजा है कि संस्थान की साख बढ़ी है और सम्मान भी मिल रहा है।

डॉ. कौर को चिकित्सा अनुसंधान और मार्गदर्शन के लिए ‘स्त्री शक्ति सम्मान 2024’ से सम्मानित किया गया है। यह अवार्ड नई चिकित्सा प्रौद्योगिकियों को अपनाने, चिकित्सा अनुसंधान में साझेदारी और मेडिसिन का भविष्य माने जाने वाली नैनो टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में योगदान के लिए दिया गया है।

देश की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की याद में यह सम्मान विज्ञान, प्रौद्योगिकी, अनुसंधान, इंजीनियरिंग और उद्यमिता के लिए दिया जाता है। एम्स के कार्यपालक निदेशक प्रोफेसर डॉ. अजय सिंह ने डॉ कौर को सम्मान मिलने पर कहा है कि इस सम्मान से संस्थान के संकाय सदस्य, रेजिडेंट्स और छात्र नए-नए अनुसंधान कार्य करने के लिए प्रोत्साहित होंगे। यह महिलाओं को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में आने के लिए प्रेरित करेगा।

ज्ञात हो कि एम्स में लगातार नवाचार किया जा रहे हैं। शोध का सिलसिला जारी है और मरीजों को बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा मिले, इसके प्रयास हो रहे हैं। यही कारण है कि यहां आने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

–आईएएनएस

एसएनपी/एकेजे