भारत में अवसरों की बाढ़, बस अच्छे संस्थापकों की जरूरत : एक्सेल के आनंद डेनियल

नई दिल्ली, 21 अगस्त (आईएएनएस)। देश की युवा आबादी बेहतर जीवन शैली और बेहतर उत्पाद तलाश रही है। ऐसे में भारत की आकांक्षा का भाव स्पष्ट है। उपभोग की दर बढ़ने के साथ बड़े पैमाने पर इन अनछुए बाजारों में विकास की संभावना बहुत अधिक है। एक्सेल के आनंद डेनियल का कहना है, “हर सेक्टर में अवसर हैं, हमें बस संस्थापकों की जरूरत है। यह आपूर्ति पक्ष का मुद्दा है। यदि आपके पास इन समस्याओं को दूर करने के लिए उच्च गुणवत्ता वाले संस्थापक हैं तो पैसा अपने-आप बरसेगा।”

सीडटूस्केल के ‘डिकोडिंग भारत’ के पहले संस्करण में डेनियल ने कहा कि भारत – जिसमें टियर 2, टियर 3 और ग्रामीण क्षेत्रों के मध्यम आय वाले परिवार शामिल हैं – स्टार्टअप्स के लिए 500 अरब डॉलर से अधिक का एक चौंका देने वाला अवसर प्रस्तुत करता है। हालांकि, असली चुनौती इस अवसर के पैमाने में नहीं है, बल्कि सही समस्याओं की पहचान करने और संभावित 200 अरब डॉलर के मार्केट कैप को अनलॉक करने के लिए नये समाधान तैयार करने में है।

‘लिलिपुट लैंड: हाउ स्मॉल इज ड्राइविंग इंडियाज मेगा कंजम्पशन स्टोरी’ की लेखिका रमा बीजापुरकर ने भी इसी तरह की राय दोहराई। उन्होंने कहा, “उपभोग की ट्रेन स्टेशन से निकल चुकी है, उपभोक्ता स्टेशन से निकल चुका है, इस देश में आपूर्ति पिछड़ गई है।”

उन्होंने कहा कि संस्थापकों को अपने लक्षित बाजारों में खुद को डुबो कर स्थापित कंपनियों की कहानी से एक पन्ना उठाना चाहिए – “अपने ग्राहक को पहचाना और निकल पड़ना, और यह समझना कि देश के विभिन्न हिस्सों में किस चीज की जरूरत है, यही बड़ी कंपनियों ने हमेशा किया है। बस उनसे सीखें और उनकी प्रक्रियाओं की नकल करें।”

विशेषज्ञ इस बात पर सहमत हैं कि भारत ऐसे उत्पादों और सेवाओं के लिए तैयार है जो जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाते हैं, लेकिन मुख्य चुनौती आपूर्ति पक्ष में है, जहां उद्यमियों को आगे आना चाहिए।

वी-मार्ट के संस्थापक और एमडी ललित अग्रवाल के अनुसार, भारत का अधिकांश हिस्सा बहुत महत्वाकांक्षी है, जो एक वैल्यू रिटेल चेन है जो मुख्य रूप से भारत में टियर 2 और टियर 3 शहरों में काम करता है। उन्होंने कहा कि अब उद्यमियों पर खुद ही अपनी सीट से उठकर इन बाजारों का पता लगाने और जोखिम उठाने की जिम्मेदारी है।

भारत की बाजार क्षमता के सामने आने के साथ ही, निवेशकों के लिए एक महत्वपूर्ण विचार यह निर्धारित करना है कि किन कंपनियों का समर्थन किया जाए। भारत की शीर्ष वेंचर कैपिटल (वीसी) कंपनी एक्सेल, जिसने सिटीमॉल जैसी कई भारत-फर्स्ट कंपनियों में निवेश किया है, इस बढ़ते बाजार में उच्च-संभावित स्टार्टअप की पहचान करने के महत्व को रेखांकित करती है।

डेनियल के अनुसार, संभावित निवेशों का मूल्यांकन करने में प्राथमिक कारक संस्थापक की बड़ा जोखिम लेने और समस्या को हल करने में खुद को पूरी तरह से डुबोने की इच्छा है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सफल संस्थापकों को इस मुद्दे को दीर्घकालिक रूप से संबोधित करने के लिए गहराई से प्रतिबद्ध होना चाहिए और प्रगति के साथ अनुकूलन के लिए तैयार रहना चाहिए।

एक्सेल को लगता है कि आने वाले दशक में भारत के गैर-शहरी बाजारों से एक अरब डॉलर से अधिक की कई बड़ी कंपनियों के उभरने की संभावना है। डिकोडिंग भारत एपिसोड में, डेनियल ने दो क्षेत्रों पर प्रकाश डाला, जहां उन्हें निकट भविष्य में पर्याप्त अवसर दिखाई देते हैं: उपभोक्ता उपभोग, और एडटेक तथा हेल्थटेक जैसे क्षेत्रों में प्रौद्योगिकी, विशेष रूप से एआई का इस्तेमाल।

–आईएएनएस

एकेजे/