पटना, 30 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार पर्यटन विभाग राज्य के विभिन्न हिस्सों में पारंपरिक पर्यटन के साथ अनुभव आधारित पर्यटन को बढ़ावा देने का कार्य लगातार कर रही है। इसी कड़ी में बोधगया के समीप सिलौंजा में पर्यटन का नया आकर्षक केंद्र बनाने के उद्देश्य से सेवेन वंडर्स ऑफ द वर्ल्ड की प्रतिकृति बनाने का निर्णय लिया गया है। पर्यटन विभाग ने इसके निर्माण के लिए 14.85 करोड़ रुपये राशि की प्रशासनिक स्वीकृति भी दे दी।
योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए पर्यटन विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह ने बताया कि इस योजना के तहत गीजा के पिरामिड, ताजमहल, चीन की दीवार सहित सात सेवेन वंडर्स ऑफ द वर्ल्ड की प्रतिमूर्ति का निर्माण तथा अन्य पर्यटकीय संरचनाओं का निर्माण कार्य पूर्ण किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि संरचनाओं के निर्माण के तहत सिलौंजा सेवेन वंडर्स पर्यटन स्थल का आधारभूत विकास कार्य, लाइटिंग और पाथवे आदि का निर्माण कार्य किया जाना है। इस योजना की कार्यकारी एजेंसी वन प्रमंडल गया होगी। योजना को आगामी 24 माह में पूर्ण किया जाएगा।
बिहार के पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने बताया कि बोधगया के समीप सिलौंजा में लगभग 40 एकड़ भूमि पर बनने वाला यह पर्यटन स्थल न केवल बौद्ध परिपथ में शामिल बोधगया आने वाले देसी-विदेशी पर्यटक बल्कि ‘गया जी’ में विष्णुपद मंदिर में दर्शन-पूजन के साथ पितरों के तर्पण के लिए आनेवाले दुनिया भर के श्रद्धालुओं के लिए भी आकर्षण का नया केंद्र होगा।
उन्होंने कहा कि इससे स्थानीय स्तर पर पर्यटन स्थल का न केवल विकास होगा बल्कि लोगों के लिए रोजगार सृजन के अवसरों में भी वृद्धि होगी।
उल्लेखनीय है कि बोधगया में प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में देसी और विदेशी पर्यटक पहुंचते हैं।
पर्यटन विभाग ने हाल ही में पटना के मां बड़ी पटन देवीजी मंदिर के पास पर्यटकीय सुविधाओं का भी विकास करने का निर्णय लिया है। इसके लिए विभाग द्वारा 78.83 लाख रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति भी दे दी गई है। इसके तहत अशोक राजपथ पर भव्य द्वार, टॉयलेट कॉम्पलेक्स और अशोक राजपथ से शेरशाह रोड पर पाथवे का निर्माण होना है।
–आईएएनएस
एमएनपी/एकेजे