फेड चेयरमैन की स्पीच से पहले सपाट बंद हुआ शेयर बाजार

मुंबई, 23 अगस्त (आईएएनएस)। भारतीय शेयर बाजार ने शुक्रवार के सत्र में सीमित दायरे में कारोबार किया। सेंसेक्स 33 अंक की मामूली तेजी के साथ 81,086 अंक पर और निफ्टी 11 अंक की बढ़त के साथ 24,823 अंक पर बंद हुआ।

दुनिया भर के शेयर बाजार अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल के संबोधन का इंतजार कर रहे हैं। पॉवेल शुक्रवार को जेकसन होल आर्थिक संगोष्ठी को संबोधित करेंगे।

आज कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 80,883 अंक से 81,231 अंक और निफ्टी 24,771 अंक से 24,858 की रेंज में रहा।

सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा मोटर्स, सन फार्मा, भारती एयरटेल, बजाज फिनसर्व, आईसीआईसीआई बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, जेएसडब्ल्यू स्टील, पावर ग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट और हिंदुस्तान यूनिलिवर में सबसे ज्यादा तेजी रही। टेक महिंद्रा, विप्रो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाइटन, एशियन पेंट्स, इन्फोसिस और टीसीएस टॉप लूजर्स थे।

लार्जकैप की अपेक्षा छोटे और मझोले शेयरों में गिरावट देखी गई। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 289 अंक या 0.49 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58,555 अंक और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 20 अंक या 0.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,079 अंक पर बंद हुआ।

बाजार में उतार-चढ़ाव दर्शाने वाले सूचकांक इंडिया वीआईएक्स में 4.23 प्रतिशत की तेजी रही और यह 13.55 पर बंद हुआ।

ऑटो, इन्फ्रा और एनर्जी सबसे ज्यादा बढ़ने वाले इंडेक्स थे। आईटी, पीएसयू बैंक, फिन सर्विस, रियल्टी, मीडिया और पीएसई सूचकांकों पर दबाव देखा गया।

व्यापक स्तर पर बाजार में तेजी रही। बीएसई में 2,061 शेयर हरे निशान में और 1,878 लाल निशान में रहे जबकि और 109 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए।

बाजार के जानकारों का कहना है कि फेडरल रिजर्व के चेयरमैन के संबोधन से अमेरिका में नीतिगत ब्याज दरों को लेकर स्थिति साफ होगी। अमेरिका से आ रहे आर्थिक आंकड़ों के आधार पर लगता है कि सितंबर में ब्याज दरों में कटौती की जा सकती है। बाजार में वैल्यूएशन अधिक होने के कारण निवेशकों को सतर्क रहने की जरूरत है।

–आईएएनएस

एबीएस/एकेजे