नई दिल्ली, 21 अगस्त (आईएएनएस)। भारतीय वायु सेना के एक लड़ाकू विमान से ‘एयर स्टोर’ रिलीज हो गया गया। वायु सेना के मुताबिक किसी विमान या विमान के हिस्से से अटैच चीज एयर स्टोर कहलाती है। यह घटना पोखरण फायरिंग रेंज क्षेत्र के समीप हुई।
जानकारी के मुताबिक एयर स्टोर रिलीज होने से पोखरण इलाके में एक गड्ढा बन गया। बताया जा रहा है कि विमान में किसी तकनीकी खराबी के कारण यह हादसा हुआ। इस दौरान किसी व्यक्ति के हताहत होने या फिर संपत्ति नुकसान की सूचना नहीं आई। भारतीय वायु सेना ने इस मामले की जांच के आदेश जारी किए हैं।
इंडियन एयर फोर्स के अधिकारियों ने इस संबंध में आधिकारिक जानकारी देते हुए बताया कि तकनीकी खराबी के कारण बुधवार को पोखरण फायरिंग रेंज क्षेत्र के पास भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के लड़ाकू विमान का एक एयर स्टोर अनजाने में रिलीज हो गया। घटना की जांच के लिए भारतीय वायुसेना द्वारा जांच के आदेश दे दिए गए हैं। जान-माल के किसी नुकसान की खबर नहीं है।
बताया जा रहा है कि जिस समय घटना हुई उस समय वायु सेना का लड़ाकू विमान अपने एक नियमित ऑपरेशन पर था। लड़ाकू विमान एयर स्टोर में आमतौर पर युद्ध संबंधी सामग्री जैसे विस्फोटक, बम व अन्य सैन्य उपकरणों को ले जाता है। एयर स्टोर अचानक कैसे रिलीज हो गया, इसे लेकर वरिष्ठ अधिकारी जांच में जुट गए हैं।
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक घटना राजस्थान में जैसलमेर स्थित रामदेवरा क्षेत्र में घटी है। बताया गया है कि यहां भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमान से संदिग्ध सामग्री गिरने से तेज धमाका हुआ। इस धमाके के साथ ही पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज में कई फीट गहरा गड्ढा हो गया। राजस्थान के थार रेगिस्तान में मौजूद पोखरण सैन्य बलों की फायरिंग रेंज एक प्रमुख प्रशिक्षण स्थल है। यहां सैन्य बलों की परीक्षण और प्रशिक्षण गतिविधियां रहती हैं।
फिलहाल यह पता नहीं लग सका है कि लड़ाकू विमान में किस प्रकार की खराबी आई, जिसके कारण एयर स्टोर रिलीज हुआ। भारतीय वायुसेना का कहना है यह एक तकनीकी खराबी के कारण हुआ है और इस तकनीकी खराबी की जांच का आदेश दिया गया है।
–आईएएनएस
जीसीबी/एबीएम