पेरिस पैरालंपिक : पीएम मोदी ने दी अवनि लेखरा को फोन पर बधाई

पेरिस, 2 सितंबर (आईएएनएस)। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस पैरालंपिक में शानदार प्रदर्शन करके गोल्ड मेडल जीतने वाली भारतीय पैराशूटर अवनि लेखरा से फोन पर बातचीत की। भारत के लिए अवनि लेखरा ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता था।

यह पैरालंपिक खेलों में अवनि का तीसरा मेडल था। उन्होंने टोक्यो पैरालंपिक खेलों में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए दो मेडल जीते थे। अवनि लेखरा पहली भारतीय महिला बनी हैं, जिन्होंने पैरालंपिक खेलों में दो स्वर्ण पदक जीते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर अविन को बधाई दी। इस दौरान अवनि ने पीएम मोदी से कहा, “मुझे मेडल जीतने के बाद काफी अच्छा लग रहा है। मैं दूसरी बार पैरालंपिक में आई हूं। शुरू में थोड़ी घबराहट थी, लेकिन आपने बोला था कि उम्मीदों का बोझ नहीं लेना है और उसी हिसाब से मैंने किया।”

इस पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “आप बहुत अच्छा कर रही हैं। आपने शानदार प्रदर्शन किया है। आपको मेरी और से बहुत बधाई और आशीर्वाद है।”

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस पैरालंपिक के मेडलिस्ट भारतीय खिलाड़ियों से रविवार को भी बातचीत की थी। उन्होंने सभी विजेताओं को मेडल के लिए बधाई दी और कहा कि देश को उनके प्रदर्शन पर गर्व है। पीएम मोदी ने अवनि लेखरा को भी उनके आने वाले इवेंट के लिए शुभकामनाएं दी। लेकिन पैरालंपिक में अपने इवेंट में भाग लेने के कारण तब अवनि कॉल पर बात करने के लिए उपलब्ध नहीं थीं।

भारत के रिकॉर्ड 84 पैरा एथलीट पेरिस 2024 पैरालंपिक में भाग ले रहे हैं। भारत पेरिस 2024 पैरालंपिक में 12 प्रतियोगिताओं में भाग ले रहा है, जो टोक्यो 2020 की तुलना में तीन अधिक है। भारतीय पैरा एथलीट पेरिस 2024 में तीन नए खेलों – पैरा साइकिलिंग, पैरा रोइंग और ब्लाइंड जूडो – में भाग लेंगे।

अब तक, भारत ने पेरिस 2024 पैरालंपिक में 9 पदक जीते हैं – दो गोल्ड, तीन रजत और चार कांस्य।

अविन के अलावा पुरुष बैडमिंटन एकल एसएल3 प्रतियोगिता में नितेश कुमार ने गोल्ड मेडल जीता है। अवनि ने जिस इवेंट में गोल्ड जीता था उसमें मोना अग्रवाल ने कांस्य पदक जीता था और यह पहला मौका था जब भारत ने एक ही स्पर्धा में डबल पोडियम फिनिश हासिल किया था।

इसके अलावा प्रीति पाल ने महिलाओं की 100 और 200 मीटर टी35 रेस में कांस्य पदक जीता है। यह पैरालंपिक में ट्रैक इवेंट में भारत का पहला पदक था। एथलेटिक्स में निषाद कुमार और योगेश कथुनिया ने सिल्वर मेडल जीते हैं।

रुबीना फ्रांसिस ने महिला शूटिंग में 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। मनीष नरवाल ने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता एसएच1 इवेंट में सिल्वर मेडल जीता था।

–आईएएनएस

एएस