पीठ की चोट के कारण न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं होंगे राशिद

ग्रेटर नोएडा, 29 अगस्त (आईएएनएस)। अफ़ग़ानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद ख़ान पीठ की चोट के कारण न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ एकमात्र टेस्ट का हिस्सा नहीं होंगे। राशिद को यह चोट अफ़ग़ानिस्तान के घरेलू टी20 टूर्नामेंट ‘स्फ़ाग़ीज़ा क्रिकेट लीग’ (एससीएल) के दौरान लगी थी।

अफ़ग़ानिस्तान को न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ 9 से 13 सितंबर के बीच न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ टेस्ट मैच की मेज़बानी करनी है। यह मैच भारत के ग्रेटर नोएडा में खेला जाएगा, जो कि अफ़ग़ानिस्तान का घरेलू मैदान है। इस टेस्ट के लिए पहले दिन अभ्यास करने आई अफ़गानिस्तान टीम प्रबंधन ने यह जानकारी दी।

एससीएल में राशिद स्पीन घर टाइगर्स टीम का हिस्सा थे, जिसके लिए उन्होंने लगातार तीन दिनों में तीन मैच खेलते हुए 200 के स्ट्राइक रेट से 68 रन बनाए और सिर्फ़ 5.09 की इकॉनमी से रन देते हुए 6 विकेट झटके।

20 अगस्त को इस लीग में आख़िरी बार उतरते हुए उन्होंने अमो शार्क्स के ख़िलाफ़ 3 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 26 गेंदों में 53 रनों की आख़िरी पारी खेली थी। हालांकि इसी मैच के दौरान उनका पीठ दर्द उभर गया और वह टाइगर्स के आख़िरी मैच का हिस्सा नहीं बन पाए।

इससे एक सप्ताह पहले राशिद को द हंड्रेड के दौरान भी हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आया था और वह ट्रेंट रॉकेट्स के आख़िरी दो मैचों का हिस्सा नहीं बन पाए थे और टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे।

2023 में हुए वनडे विश्व कप के बाद राशिद के पीठ के निचले हिस्से में दर्द उभरा था और नवंबर में उनकी सर्ज़री हुई थी। इसके कारण वह पांच महीने तक क्रिकेट के मैदान से बाहर थे। मार्च 2024 में आयरलैंड के ख़िलाफ़ टी20 सीरीज़ के दौरान उनकी वापसी हुई। तब से वह आईपीएल, टी20 विश्व कप, हंड्रेड और एससीएल में टी20 क्रिकेट खेल चुके हैं।

न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ इस टेस्ट के बाद अफ़ग़ानिस्तान को 18 सितंबर से शारजाह में दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ खेलनी है।

–आईएएनएस

आरआर/