नोएडा : स्कूल से घर वापस लौटते समय 13 साल के दो छात्र लापता

नोएडा, 6 सितंबर (आईएएनएस)। नोएडा के एक निजी स्कूल से घर जाने के लिए बाहर निकले दो छात्र 24 घंटे से ज्यादा का वक्त बीतने के बाद भी अपने घर नहीं पहुंचे। उनके परिजनों ने उनकी तलाश के लिए पुलिस से गुहार लगाई है।

पहले तो पुलिस कई घंटों तक सीमा विवाद में ही उलझी रही। नोएडा के सेक्टर-24 और सेक्टर-58 थाना पुलिस कई घंटो तक नहीं तय कर पाई कि शिकायत किस थाने में दर्ज होगी।

गुरुवार की रात 11 बजे के बाद किसी तरह पीड़ित परिजनों की शिकायत सेक्टर-58 थाने में दर्ज हुई। पीड़ित परिजनों ने थाने में तहरीर दी, जिसमें बताया गया है कि 13 साल का नैतिक अपने दोस्त आर्यन कुमार के साथ नोएडा के उत्तराखंड पब्लिक स्कूल में पढ़ने के लिए गाजियाबाद की खोड़ा कॉलोनी से 5 सितंबर की सुबह 7:50 पर अपने घर से निकला था।

इसके बाद सुबह लगभग 11 बजे दोनों स्कूल से बाहर जाते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए। इसके बाद से दोनों छात्रों का कुछ पता नहीं चल रहा है। गुरुवार शाम से ही परिजन उनकी तलाश में जुट गए थे और उसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि उन्हें काफी देर तक एक से दूसरे थाने भेजा गया और रात 12 बजे के आसपास उनकी एफआईआर दर्ज की गई। परिजनों का कहना है कि अगर पुलिस ने समय रहते ही आसपास के सीसीटीवी को चेक किया होता तो अब तक दोनों बच्चे सकुशल घर वापस आ गए होते।

फिलहाल, पुलिस इस मामले में छात्रों की तलाश में जुट गई है। बताया जा रहा है कि स्कूल से निकलने के बाद शाम 6 बजे तक उन्हें मोदी मॉल के आसपास देख गया था। इसके बाद उनका कोई पता नहीं चला है।

–आईएएनएस

पीकेटी/एफजेड