नोएडा अथॉरिटी के सीईओ ने 25 सेक्टर के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

नोएडा, 16 सितंबर (आईएएनएस)। नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने सोमवार को 25 सेक्टर के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की और उनकी समस्याओं को जल्द हल करने का निर्देश दिया। सीईओ ने कहा कि आरडब्ल्यूए बताए कि समस्याएं हल हुई या नहीं। इस दौरान 25 सेक्टर के आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधियों ने बैठक में सीवर, जल और सफाई समेत कई समस्याओं को रखा।

प्राधिकरण के मुताबिक आरडब्लूए की समस्याओं के समाधान के लिए सोमवार को सेक्टर-36 स्थित सामुदायिक केंद्र में वर्क सर्किल 1 और 2 के अंतर्गत आने वाले सेक्टर की आरडब्लूए और अधिकारियों के साथ बैठक हुई। बैठक में प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम, एसीईओ संजय खत्री, सतीश पाल, जीएम एसपी सिंह, आरपी सिंह, डीजीएम विजय रावल मौजूद रहे।

बैठक में करीब 25 सेक्टर के आरडब्लूए के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। अधिकांश प्रतिनिधियों ने सीवर की समस्या, सेक्टर में वेंडिंग जोन, सड़क पर अतिक्रमण, पेड़ों की छंटाई नहीं होने जैसी समस्याएं और बाउंड्री वॉल निर्माण की मांग उठाई। सीईओ ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि नोएडा के कई सेक्टर से सीवर की शिकायतें मिल रही हैं। सीवर की समस्या के समाधान के लिए आवश्यक प्रयास किए जाएंगे। नोएडा में पानी की आपूर्ति में टीडीएस की मात्रा अधिक है। टीडीएस को कम करने के लिए रेनीवेल और गंगाजल का मिश्रित पानी दिया जाएगा।

उन्होंने यह भी बताया कि नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों से मिलकर आरडब्ल्यूए की समस्याओं पर चर्चा करेंगे। सीईओ ने आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधियों से भी अनुरोध किया कि वे अपने सेक्टर को साफ रखें और स्वच्छता सर्वेक्षण में 7 स्टार सर्टिफिकेट प्राप्त करने में सहयोग करें।

–आईएएनएस

पीकेटी/एबीएम