देश के युवा अरुण जेटली से प्रेरणा लें : संगीता जेटली

नई दिल्ली, 24 अगस्त (आईएएनएस)। पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली की पुण्यतिथि पर उनकी पत्नी संगीता जेटली ने कहा कि आज के युवाओं को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्हें गए हुए 5 साल हो चुके हैं। मुझे पार्टी और जानकारों से यही अपेक्षा है कि इनकी जो अच्छी बातें थी वह युवाओं को बताई जाएं।

उन्होंने कहा कि युवा स्वर्गीय अरुण जेटली के मार्गदर्शन पर चलें। वह बड़े आराम से बात करके हल निकालते थे। वह बहुत ध्यान से सामने वाले की बात सुनते थे और समस्या का हल निकालते थे। इसलिए, आज के युवा जो धैर्य जल्दी ही खो देते हैं, उन्हें धैर्य रखने की जरूरत है।

वहीं, दिल्ली से भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, “हम लोगों ने बहुत जल्दी ही अरुण जेटली को खो दिया। पांच साल पहले उन्होंने यह संसार छोड़ा था। लेकिन अरुण जेटली के दिखाए रास्ते पर हम लोग आज भी चल रहे हैं। आज हम उन्हें याद कर रहे हैं। आज इस स्टेडियम को लोग अरुण जेटली स्टेडियम के नाम से जानते हैं। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बहुत-बहुत धन्यवाद।”

मनोज तिवारी ने कहा कि इस स्टेडियम के निर्माण में उनका बहुत बड़ा योगदान रहा है। वह खेलों के प्रति भी इतने समर्पित रहे जैसे राजनीति में थे। वह दिल्ली की प्रगति के लिए समर्पित रहे हैं आज हम लोग यहां इकठ्ठा हुए हैं और अपनी ओर से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।

ज्ञात हो कि अरुण जेटली ने दिल्ली विश्वविद्यालय से पढ़ाई की थी। यहां से वह छात्र राजनीति में आए। आगे वकालत की पढ़ाई की और धीरे-धीरे सक्रिय राजनीति में दाखिल हुए। जेटली की छवि कुछ ऐसी थी कि सदन में जब वह बोलते थे तो विपक्षी सांसद भी उनकी बातों को ध्यान से सुनते थे। पांच साल पहले जब उनका देहांत हुआ, उस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था, ‘आज मैंने एक अहम दोस्त खो दिया।’

–आईएएनएस

डीकेएम/एएस