दिल्ली के एलजी जनता का पैसा बर्बाद करने जा रहे हैं : सौरभ भारद्वाज

नई दिल्ली, 3 सितंबर (आईएएनएस)। दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना पर गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि एलजी साहब अपना चेहरा चमकाने के लिए दिल्ली की जनता का पैसा बर्बाद करने जा रहे हैं, जो पूरी तरह गैरकानूनी है।

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली के उपराज्यपाल ने अपनी सोशल मीडिया को हैंडल करने के लिए कंपनी को हायर करने का टेंडर निकाला है। सोशल मीडिया पर अपना चेहरा चमकाने के लिए बीजेपी के एलजी साहब ने दिल्लीवालों के टैक्स के पैसे से डेढ़ करोड़ रुपए खर्च करने का फ़ैसला लिया है।

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भारतीय संविधान में राष्ट्रपति, राज्यपाल और उपराज्यपाल को तमाम कानूनी छूट मिली हुई है। लेकिन, उपराज्यपाल वीके सक्सेना का यह काम सरासर गैरकानूनी है। भाजपा के उपराज्यपाल दिल्ली वालों के टैक्स के पैसे से अपना चेहरा चमकाएंगे। यह दिल्ली विधानसभा चुनावों को प्रभावित करने की साजिश है।

उन्होंने आगे कहा कि भाजपा और उनके नेता अपने सोशल मीडिया पर नैरेटिव चला रहे हैं। हम सभी राजनीतिक लोग हैं और अपना नैरेटिव चला सकते हैं। लेकिन, एलजी एक संवैधानिक पद पर बैठे हैं। वह कैसे कोई नैरेटिव चला सकते हैं? यह संविधान के खिलाफ है।

गौरतलब है कि अगस्त में एलजी ऑफिस ने सोशल मीडिया हैंडल करने के लिए एक विज्ञापन जारी किया है। जिसको लेकर अब आम आदमी पार्टी एलजी पर हमलावर हो गई है। इससे पहले भी कई मुद्दों पर आम आदमी पार्टी एलजी के खिलाफ मोर्चा खोल चुकी है। इस मुद्दे पर भी आम आदमी पार्टी ने अब एलजी और केंद्र पर निशाना साधा है।

–आईएएनएस

पीकेटी/पीएसके