टिकट कटने से पूर्व विधायक नरेश कौशिक नाराज, बुलाई कार्यकर्ताओं की बैठक

बहादुरगढ़, 6 सितंबर (आईएएनएस)। हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अपने 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। वहीं, कांग्रेस में उम्मीदवारों के चयन को लेकर अंतिम दौर का मंथन चल रहा है। माना जा रहा है कि एक से दो दिनों के भीतर कांग्रेस अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर देगी। वहीं, क्षेत्रीय पार्टियां भी अपने उम्मीदवारों के नामों पर व‍िचार कर रही हैं।

भाजपा ने 67 उम्मीदवारों में कई पुराने विधायकों के टिकट काट दिए। इसमें बहादुरगढ़ विधानसभा से पूर्व विधायक नरेश कौशिक भी हैं। टिकट नहीं मिलने पर कौश‍िक नाराज हैं। उन्होंने शुक्रवार को अपने विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई। बैठक में पहुंचे लोगों ने नरेश कौशिक को समर्थन दिया। बैठक में भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से अपने फैसले पर फ‍िर से व‍िचार करने की मांग की गई।

बता दें कि भाजपा ने बहादुरगढ़ विधानसभा सीट से दिनेश कौशिक को पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया है। उम्‍मीदवार बनाए जाने पर कौश‍िक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि इस सीट के ल‍िए दावेदारी करने वाला और कोई रूठा होगा, तो मैं उसे मना लूंगा। दरअसल, दिनेश कौशिक नरेश कौशिक के भाई हैं। दिनेश कौशिक ने कहा कि, उनके भाई नरेश कौशिक दो दिन के अंदर हमारे साथ जुड़ जाएंगे। हमारा मुकाबला कांग्रेस से है। हम अपनी रणनीति से मैदान में उतरेंगे। हमारी सरकार ने काफी काम किया है, अगर फिर भी कुछ काम रह गया है, तो उसे भी पूरा किया जाएगा। लोगों के प्यार और कार्यकर्ताओं के सहयोग से जीत का रास्ता निकलेगा।

बता दें कि भाजपा की पहली लिस्ट जारी होने के बाद कई पूर्व विधायक, जिला अध्यक्ष व कार्यकर्ता नाराज हो गए हैं और बगावत पर उतर गए हैं।

–आईएएनएस

डीकेएम/सीबीटी