टोक्यो, 17 सितंबर (आईएएनएस)। एक बड़ा उष्णकटिबंधीय तूफान बुधवार को जापान के ओकिनावा प्रान्त और कागोशिमा प्रान्त के अमामी क्षेत्र के पास पहुंच सकता है। देश की मौसम एजेंसी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
जापान मौसम विज्ञान एजेंसी के अनुसार, स्थानीय समयानुसार आज सुबह 6 बजे तक उष्णकटिबंधीय तूफान ‘पुलासन’ प्रशांत महासागर में मारियाना द्वीप समूह के पास के जलक्षेत्र में था। यह 30 किमी प्रति घंटे की गति से उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा था।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, तूफान बुधवार को ओकिनावा प्रान्त और कागोशिमा प्रान्त के अमामी क्षेत्र के बेहद करीब पहुंच सकता है।
बुधवार सुबह तक 24 घंटे में ओकिनावा क्षेत्र में 50 मिलीमीटर तक बारिश होने की उम्मीद है।
एजेंसी के अनुसार, गुरुवार सुबह तक 24 घंटे में अमामी क्षेत्र में 150 मिलीमीटर और ओकिनावा क्षेत्र में 100 मिलीमीटर तक बारिश हो सकती है।
मौसम अधिकारियों ने कहा कि गुरुवार तक इन क्षेत्रों में समुद्र में उथल-पुथल रहने की संभावना है। लोगों से ऊंची लहरों, तेज हवाओं, भूस्खलन और निचले इलाकों में बाढ़ के प्रति सतर्क रहने का आग्रह किया गया है।
–आईएएनएस
एमके/एकेजे