जयराम ठाकुर ने हिमाचल में ग‍िनाई कांग्रेस सरकार की नाकामियां, कहा- मेरी निजता का हो रहा हनन

शिमला, 30 अगस्त (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश विधानसभा में मानसून सत्र चल रहा है। सत्र के चौथे दिन शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष की टिप्पणी को लेकर हंगामा मच गया। सदन से बाहर निकलने पर इस मुद्दे पर हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने मीडिया से बातचीत की।

उन्‍होंने कहा क‍ि प्रश्नकाल के दौरान मुख्यमंत्री और राजस्व मंत्री द्वारा सवालों के जवाब न देने पर भाजपा विधायक दल ने सदन से वॉकआउट कर दिया। उन्होंने मौजूदा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछली सरकार ने सराज विधानसभा क्षेत्र के थुनाग में बागवानी कॉलेज बनाने के लिए 300 करोड़ का प्रावधान किया था, लेकिन मौजूदा सरकार कॉलेज नहीं बनाना चाहती और इसे किसी दूसरी जगह शिफ्ट करने की योजना बना रही है। ठाकुर ने कहा, सवाल का जवाब देने की बजाय राजस्व मंत्री अप्रासंगिक बातें कर रहे थे और मुख्यमंत्री के पास भी संतोषजनक जवाब नहीं था। कांग्रेस सरकार ने मंडी जिले के साथ भेदभाव किया है और सत्ता में आते ही संस्थानों को बंद कर दिया है। मंडी शिव धाम, सरदार पटेल विश्वविद्यालय को बंद कर दिया गया और अब सरकार बागवानी कॉलेज को भी बंद करने का काम कर रही है, जो स्वीकार्य नहीं है।

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को सदन में प्वाइंट ऑफ ऑर्डर के तहत अपने आवास के पास ड्रोन उड़ने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि मुझ पर नजर रखी जा रही है। शिमला के एसपी मेरी निजता का हनन कर रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष के घर कौन आ-जा रहा है, इस पर नजर रखी जा रही है। फोन टैप किए जा रहे हैं, जो सही तरीका नहीं है।

अधिकारियों को चेतावनी देते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि अधिकारी अपनी सीमाएं लांघ रहे हैं, जो सही नहीं है। समय बदलता रहता है, सरकारें आती-जाती रहती हैं, लेकिन अधिकारियों को सीमाओं में रहकर काम करना होता है। मेरी निजता का हनन किया जा रहा है।

बता दें कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा मानसून सत्र के चौथे दिन शुक्रवार को स्पीकर की टिप्पणी को लेकर सदन में हंगामा हुआ। भाजपा विधायक इंद्र लखनपाल ने कहा कि स्पीकर ने चुनाव के दौरान आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इस पर स्पीकर ने कहा कि सदन में ऐसा कुछ नहीं हुआ है। इस तरह के मामले सदन में नहीं उठाए जा सकते।

–आईएएनएस

आरके/सीबीटी