छोटे पर्दे की ‘गोपी बहू’ देवोलीना मना रहीं 39वां जन्मदिन, साझा की तस्वीरें

मुंबई, 22 अगस्त (आईएएनएस)। देवोलीना भट्टाचार्जी गुरुवार को अपना 39वां जन्मदिन मना रही हैं। जन्मदिन पर उन्होंने अपने पति शानवाज शेख के साथ कुछ रोमांटिक तस्वीरें साझा की। कैप्शन दिया, ‘नई शुरुआत और अनंत संभावनाओं के लिए शुभकामनाएं।’

15 अगस्त को देवोलीना ने अपने पति और परिवार के साथ ‘पंचामृत’ अनुष्ठान करके अपनी गर्भावस्था की घोषणा की थी।

अब अपने जन्मदिन के अवसर पर, अभिनेत्री ने अपने पति और प्यारे दोस्त (पालतू कुत्ते) के साथ कई तस्वीरें साझा कीं।

तस्वीरों में हम देख सकते हैं कि देवोलीना सूट पहने हुए हैं और अपने पति को बर्थडे केक खिला रही हैं। वह अपने कुत्ते ‘एंजेल’ के साथ भी पोज दे रही हैं।

कैप्शन दिया है: “सूरज के चारों ओर घूम कर एक और यात्रा का जश्न मना रही हूं और भविष्य के रोमांचकारी सफर को लेकर भी हूं। नई शुरुआत और अनंत संभावनाओं के लिए शुभकामनाएं! मुझे जन्मदिन की शुभकामनाएं।”

टीवी अभिनेत्री दीपिका सिंह ने पोस्ट पर टिप्पणी की: “जन्मदिन मुबारक हो देवो”।

शानवाज ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर भी अपनी पत्नी के साथ एक प्यारी तस्वीर पोस्ट की।

कैप्शन में उन्होंने लिखा, “हैप्पी बर्थडे मोनू”।

देवोलीना ने दिसंबर 2022 में अपने जिम ट्रेनर शानवाज से शादी की थी।

देवोलीना ने 2011 में शो ‘सवारे सबके सपने प्रीतो’ से अभिनय की शुरुआत की।

वह सबसे लंबे समय तक चलने वाले टीवी ओपेरा ‘साथ निभाना साथिया’ में गोपी मोदी की भूमिका निभाने के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने ‘बिग बॉस 13’, ‘बिग बॉस 14’ और ‘बिग बॉस 15’ में भी हिस्सा लिया था।

अभिनेत्री एक प्रशिक्षित भरतनाट्यम नर्तकी हैं, और उन्होंने 2010 में डांस रियलिटी श्रृंखला ‘डांस इंडिया डांस 2’ में भाग लिया था।

देवोलीना ने ‘लाल इश्क’, ‘साथ निभाना साथिया 2’ और ‘दिल दियां गल्लां’ जैसे शो में अभिनय किया है।

वह फिलहाल ‘छठी मैया की बिटिया’ शो में देवी छठी मैया का किरदार निभा रही हैं।

‘छठी मैया की बिटिया’ एक अनाथ वैष्णवी (बृंदा दहल) के बारे में एक पारिवारिक शो है, जो छठी मैया(देवोलीना) को अपनी मां के रूप में देखती है। यह शो बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाता है, जिसमें छठी मैया के प्रति आस्था और भक्ति पर जोर दिया जाता है।

इसमें सारा खान, जया भट्टाचार्य, बृंदा दहल और आशीष दीक्षित भी हैं।

यह सन नियो पर प्रसारित होता है।

–आईएएनएस

एसएचके/केआर