चीनी मुद्रा में दुनिया का पहला एसजीएस बांड फ्रैंकफर्ट में सूचीबद्ध

बीजिंग, 27 अगस्त (आईएएनएस)। दुनिया का पहला आरएमबी एसजीएस बांड 26 अगस्त को जर्मनी के फ्रैंकफर्ट स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध किया गया। आरएमबी चीनी मुद्रा के लिए लिखा जाता है।

एसजीएस तीन प्रकार के ऋणों के संग्रह का संक्षिप्त रूप है: सतत विकास से जुड़े ऋण, हरित ऋण और सामाजिक उत्तरदायित्व ऋण। बैंक ऑफ चाइना की आधिकारिक वेबसाइट ने हाल ही में घोषणा की कि बैंक ऑफ चाइना की फ्रैंकफर्ट शाखा ने 13 अगस्त को 2.5 अरब युआन के पैमाने और दो साल की निश्चित ब्याज दर के साथ सफलतापूर्वक एसजीएस बांड जारी किए।

बैंक ऑफ चाइना की फ्रैंकफर्ट शाखा के प्रभारी ने 26 तारीख को फ्रैंकफर्ट स्टॉक एक्सचेंज में आयोजित लिस्टिंग समारोह में कहा कि आरएमबी एसजीएस बांड को वैश्विक निवेशकों से व्यापक ध्यान और सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एकेजे/