चीनी प्रधानमंत्री बेलारूस की आधिकारिक यात्रा समाप्त कर पेइचिंग लौटे

बीजिंग, 24 अगस्त (आईएएनएस)। चीनी प्रधानमंत्री ली छ्यांग बेलारूस की आधिकारिक यात्रा के बाद 23 अगस्त की शाम को पेइचिंग लौट गए। वे चार्टर्ड विमान से पहुंचे, उनके साथ स्टेट काउंसिलर और स्टेट काउंसिल के महासचिव वू चंगलोंग और अन्य अधिकारी भी थे।

मिन्स्क से रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री ली छ्यांग ने बेलारूसी प्रधानमंत्री रोमन गोलोवचेंको के साथ मिलकर चीन-बेलारूस औद्योगिक पार्क का संयुक्त निरीक्षण किया, जो द्विपक्षीय आर्थिक सहयोग का एक प्रमुख प्रतीक है।

जब प्रधानमंत्री ली छ्यांग बेलारूस छोड़ने के लिए तैयार हुए, तो प्रधानमंत्री गोलोवचेंको ने बेलारूस में चीनी राजदूत श्ये श्याओयोंग के साथ हवाई अड्डे पर उन्हें विदा किया।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एसकेपी/