कोरोना के बाद मुंबई में प्रॉपर्टी पंजीकरण में बढ़ी वरिष्ठ नागरिकों की हिस्सेदारी

मुंबई, 30 अगस्त (आईएएनएस)। मुंबई में 61 वर्ष और उससे अधिक की उम्र के लोगों द्वारा खरीदी जाने वाली प्रॉपर्टी में 204 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है। जुलाई 2024 तक यह आंकड़ा 15,276 है, जो 2020 में 7,554 पर था। शुक्रवार को जारी हुई एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।

कुल प्रॉपर्टी पंजीकरण में वरिष्ठ लोगों की हिस्सेदारी 2023 में बढ़कर 18 प्रतिशत हो गई है, जो कि 2020 में 12 प्रतिशत थी।

नाइट फ्रैंक इंडिया की ओर से जारी रिपोर्ट में बताया गया कि 2023 में वरिष्ठ नागरिकों की ओर से 22,849 प्रॉपर्टी का पंजीकरण कराया गया था। 2024 में जुलाई तक यह आंकड़ा 15,276 था।

रिपोर्ट में बताया गया कि वरिष्ठ नागरिकों द्वारा कराए जाने वाले प्रॉपर्टी पंजीकरण की संख्या इस साल 23,000 जाने की उम्मीद है।

रिपोर्ट में कहा गया कि वरिष्ठ नागरिकों की ओर से प्रॉपर्टी खरीद बढ़ने की वजह 2020 के बाद लाइफस्टाइल में बदलाव आना है, जिससे कारण लोग बड़ा और आरामदायक घर खरीदना चाहते हैं।

नाइट फ्रैंक के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर शिशिर बैजल ने कहा कि कोरोना के बाद वर्क फ्रॉम होम का चलन तेजी से बढ़ा है। इससे महामारी ने परिवारों को एकजुट किया है, जिसके कारण बड़े घरों की मांग में इजाफा हुआ है।

समीक्षा अवधि में प्रॉपर्टी पंजीकरण में 18-29 वर्ष की आयु के लोगों की हिस्सेदारी 9 प्रतिशत, 30 से 45 वर्ष की आयु के लोगों की हिस्सेदारी 40 प्रतिशत और 45 से 60 वर्ष की आयु के लोगों की हिस्सेदारी 33 प्रतिशत है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि पूरे परिवार को एक छत के नीचे लाने की इच्छा और बेहतर लाइफस्टाइल की उम्मीद के कारण इस आयु वर्ग में संपत्ति पंजीकरण की हिस्सेदारी में वृद्धि हुई है क्योंकि वे बड़े अपार्टमेंट में जाना पसंद कर रहे हैं।

–आईएएनएस

एबीएस/केआर