कृष्ण जन्माष्टमी की धूम, रंग-बिरंगी लाइट और मोर पंख से सजा बिरला मंदिर, सुरक्षा के खास इंतजाम

नई दिल्ली, 25 अगस्त (आईएएनएस)। देश भर में कृष्ण जन्माष्टमी को सोमवार को बड़े ही हर्षोल्लास से मनाने की तैयारी है। राजधानी दिल्ली में भी कान्हा के जन्मोत्सव के लिए प्रसिद्ध बिरला मंदिर में खास तैयारी की जा रही है।

कृष्ण जन्माष्टमी 26 अगस्त को मनाई जाएगी, जिसके लिए श्रद्धालुजन तैयारियों में लगे हुए हैं। बिरला मंदिर में फूल-माला और मोर पंखों से खास सजावट की जा रही है। अनेक प्रकार के बिजली के बल्ब और आकर्षक रंग-बिरंगी लाइट भी मंदिर की शोभा बढ़ाने के लिए लगाए जा रहे हैं। कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर भगवान श्री कृष्ण को छप्पन भोग लगाया जाएगा। साथ ही विशेष पोशाक पहनाकर उनका श्रृंगार भी किया जाएगा।

भक्तों के लिए भी खास भंडारे का आयोजन किया जाएगा। उनके बैठने के लिए एक मैदान तैयार किया गया है। यहां हर बार कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर बिरला मंदिर में बड़ी संख्या में भक्त आते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग तरह के चार पंडाल बनाए गए हैं। भजन कीर्तन और श्री कृष्ण लीला देखने के लिए यहां पर विशेष इंतजाम किए गए हैं, जहां कृष्ण भक्त जन्माष्टमी का आनंद लेंगे।

भक्तों में अभी से कृष्ण जन्माष्टमी का उत्साह देखने को मिल रहा है। गाजियाबाद की मोनिका जौहरी बिरला मंदिर पहुंची हैं। उन्होंने कहा कि कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर बिरला मंदिर आकर बहुत अच्छा लग रहा है। यहां पर बहुत अच्छी तैयारी की गई है, सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम हैं। हमें किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं हो रही है।

कोलकाता से दिल्ली आए कृष्ण भक्त ने कहा कि बिरला मंदिर बहुत भव्य है, यहां आकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। भगवान श्री कृष्ण की मूर्ति को बहुत अच्छे तरीके से सजाया गया है। सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम हैं और मोबाइल भी अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है।

कृष्ण जन्माष्टमी को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं। बिरला मंदिर में दिल्ली पुलिस के जवानों की तैनाती कर दी गई है। सीसीटीवी से चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी जाएगी। पुलिसकर्मियों के अलावा मंदिर के वॉलिंटियर्स भी सुरक्षा के लिए मौजूद रहेंगे।

–आईएएनएस

एसएम/एएस