पटना, 9 सितंबर (आईएएनएस)। अमेरिका में राहुल गांधी की ओर से दिये गए बयान के बाद देश की सियासत गरमा गई है। भाजपा के साथ सहयोगी दल उन पर हमलावर हैं। जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि राहुल गांधी को सरकार के बारे में कोई जानकारी नहीं रहती है। ऐसे में मैं यह कह सकता हूं कि कांग्रेस पार्टी का भविष्य भगवान भरोसे ही है। 2011 में सामाजिक आर्थिक जनगणना के बाद भी उसकी रिपोर्ट प्रकाशित नहीं हुई। कर्नाटक में कांग्रेस सरकार 2014 से ऐसी रिपोर्ट पर कुंडली मार कर बैठी है। उस रिपोर्ट पर कोई कारवाई नहीं हुई।
उन्होंने कहा कि जाति जनगणना नीतीश कुमार की देन है। नीतीश कुमार ने देश की सियासत में एक लंबा लकीर खींचा है। सीएम नीतीश कुमार ने जाति जनगणना का सर्वे कराकर रिपोर्ट प्रकाशित किया। रिपोर्ट के आधार पर ढाई सौ करोड़ रुपए का बजटीय आवंटन कर दिया। राहुल गांधी विपक्ष के नेता है, उनको ऐसा कोई बयान नहीं देना चाहिए, जिससे भारत की छवि को वैश्विक स्तर पर नुकसान पहुंचे। उन्हें विषय की गंभीरता को समझते हुए बयान देना चाहिए। हमारा देश प्राचीन गौरव को अपने आप में समेटे हुए है। इस गौरव को हासिल कराने में तो आपकी कोई भूमिका नहीं रही है, ऐसे में इस गौरव को धूमिल करने का प्रयास उन्हें नहीं करना चाहिए।
वहीं राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रवक्ता शक्ति यादव ने राहुल गांधी की विदेश यात्रा को जायज ठहराया है। शक्ति यादव ने कहा कि राहुल गांधी जो बात देश में बोलते हैं, वही बाहर भी बोलते हैं। हमारा देश सर्वोपरि है। भारतीय जनता पार्टी नफरत की सियासत करना चाहती है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की विचारधारा को देश में लागू करना चाहती है। संविधान को खत्म करना चाहती है। अगर यह बात राहुल गांधी ने कही, तो गलत नहीं कही। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एजेंडे को भाजपा लागू करना चाहती है। समाज में भय और अलगाव का वातावरण पैदा कर रही है। राहुल गांधी अगर यही बात कह रहे हैं, तो दिक्कत क्यों हो रही है।
–आईएएनएस
एकेएस/सीबीटी