कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस की गलत नीतियों के कारण जम्मू-कश्मीर के लोगों का हुआ नुकसान : अनुराग ठाकुर

किश्तवाड़, 5 सितंबर (आईएएनएस)। भाजपा नेता अनुराग ठाकुर गुरुवार को जम्मू के किश्तवाड़ में चुनावी दौरे पर रहे जहां उन्होंने कांग्रेस पार्टी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, “अगर कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव जीतती है तो वे यहां अनुच्छेद 370 वापस ला देंगे, जिससे घाटी में फिर अलगाववाद और आतंकवाद आएगा। यहां फिर से अशांति और खून-खराबा शुरू हो जाएगा।”

कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि 70 साल में से 60 साल उनकी पार्टी की सरकार केंद्र में और जम्मू-कश्मीर में रही, लेकिन ने कभी भी बर्फ के गोलों के साथ यहां पर खेलने नहीं आए थे। लेकिन जब मोदी सरकार ने यहां से 370 हटाया तो भाई-बहन यहां पर आकर बर्फ के गोले से खेलने लगे।

अनुराग ठाकुर ने आगे कहा, “राहुल गांधी अब यहां पर बसने की बात करते हैं, लेकिन उनको यहां पर कोई बसाना नहीं चाहता है। जम्मू-कश्मीर के लोग जानते हैं कि घाटी में अगर खून बहे तो सिर्फ कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस की गलत नीतियों के कारण।”

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन किया है। इसके तहत नेशनल कॉन्फ्रेंस 51 और कांग्रेस 32 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

घाटी में साल 2014 के बाद पहली बार विधानसभा चुनाव होगा। साल 2019 में अनुच्छेद-370 निरस्त करने के बाद से जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव नहीं हुए हैं।

नब्बे सदस्यीय जम्मू-कश्मीर विधानसभा के लिए तीन चरणों में मतदान होंगे। घाटी में 74 सामान्य और 16 आरक्षित (नौ एसटी और सात एससी के लिए) श्रेणी की सीटें हैं। पहले चरण के लिए 18 सितंबर, दूसरे चरण में 25 सितंबर और तीसरे चरण में 1 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे। वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी।

जम्मू-कश्मीर में कुल 87.09 लाख वोटर्स हैं। इनमें 44.46 लाख पुरुष और 42.62 लाख महिला मतदाता हैं। युवा मतदाताओं की संख्या 20 लाख है, जिनकी आयु 20 से 29 वर्ष के बीच है। पहली बार वोट देने वाले युवा मतदाताओं की संख्या 3.71 लाख है।

–आईएएनएस

एससीएच/एकेजे