कांग्रेस इतिहास में की गई गलतियां दोहराना चाहती है : तरुण चुघ

नई दिल्ली, 24 अगस्त (आईएएनएस)। जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के तारीखों के ऐलान के बाद राजनीतिक बयानबाजियां तेज हो गई। इसी कड़ी में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कांग्रेस पर जुबानी हमला किया। तरुण चुघ ने कहा कि कांग्रेस इतिहास में की गई गलतियों को फिर से दोहराना चाहती है।

तरुण चुघ ने कहा, “370 और 35ए को दोबारा जम्मू कश्मीर पर लादने की घोषणा की गई। जम्मू और कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस (जेकेएनसी), नेशनल कांफ्रेंस की ओर से जम्मू कश्मीर को अशांति और आतंकवाद के युग में धकेलने का षड्यंत्र दिख रहा है। इस षड्यंत्र में राहुल गांधी की इंडियन नेशनल कांग्रेस का हाथ स्पष्ट दिख रहा है। मैं मीडिया के माध्यम से कांग्रेस से पूछना चाहता हूं इतिहास में कांग्रेस ने जो गलतियां की उन्हें एक बार फिर से दोहराया जा रहा है। ऐतिहासिक गलतियों को दोहराया जा रहा है।”

उन्होंने कहा कि कांग्रेस को जवाब देना होगा कि 370 और 35ए पर उनका स्टैंड क्या है? देश जानना चाहता है, क्या कांग्रेस वापस जम्मू कश्मीर को दो प्रधान, दो निशान, दो संविधान के युग में ले जाना चाहती है? क्या जम्मू कश्मीर की धरती पर भारतीय तिरंगे का अपमान होगा? क्या किसी प्रदेश को फिर दो झंडे की ओर ले जाया जा सकता है? क्या नेशनल कांफ्रेंस के षड्यंत्र में कांग्रेस पूरी तरह भागीदार है? यह देश जानना चाहता है।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर में तीन दिन पहले हाथों में हाथ डालकर जो घोषणा की, उससे पूरे देश के मन में कई प्रश्न खड़े हो रहे हैं। क्या कांग्रेस पार्टी भारत के नौजवानों से बातचीत करने की बजाय नेशनल कांफ्रेंस के पाकिस्तान से बात करने करने के एजेंडे का समर्थन करती है?

उन्होंने आगे कहा कि देश जानना चाहता है कि क्या राज्य की एक पार्टी, राज्य की सरकार किसी दूसरे देश की सरकार के साथ बातचीत करने की बात कर रही है? क्या ये देश को छोटा करने और देशद्रोह पूर्ण एजेंडा नहीं है और कांग्रेस इसका हिस्सा है। दुर्भाग्य है कि एनसी के साथ मिलकर कांग्रेस घिनौना खेल खेल रही है। कांग्रेस और राहुल गांधी को इसका स्पष्ट जवाब देना होगा।

उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे। राज्य में जिन 24 सीटों पर 18 सितंबर को मतदान होना है, उन सीटों पर नामांकन की आखिरी तारीख 27 अगस्त है। वहीं, 25 सितंबर को दूसरे चरण के तहत मतदान वाली 26 सीटों पर नामांकन की आखिरी तारीख 5 सितंबर है। तीसरे चरण के तहत राज्य की जिन 40 विधानसभा सीटों पर 1 अक्टूबर को मतदान होना है, उन पर नामांकन की आखिरी तारीख 12 सितंबर है।

–आईएएनएस

पीएसके/एएस