पेरिस, 28 जुलाई (आईएएनएस)। पूर्व युगल विशेषज्ञ बैडमिंटन स्टार ज्वाला गुट्टा पेरिस ओलम्पिक के उद्घाटन समारोह में भारतीय खिलाड़ियों की पोशाक से काफी निराश हुई हैं।
ज्वाला ने एक्स पर लिखा, ”इस बार ओलम्पिक में भाग लेने वाले भारतीय दल के लिए जो वस्त्र बनाए गए थे, उससे मुझे भारी निराशा हुई है (खासकर जब डिज़ाइनर की घोषणा की गई तो मुझे बहुत उम्मीदें थीं)
उन्होंने कहा,”सबसे पहले, सभी लड़कियों को साड़ी पहनना नहीं आता…डिजाइनर ने इस सामान्य ज्ञान का उपयोग क्यों नहीं किया और प्री-ड्रेप्ड साड़ी (जो वर्तमान चलन में है) क्यों नहीं बनाई। लड़कियाँ असहज लग रही थीं, ब्लाउज ख़राब फिटिंग का था।”
ज्वाला ने कहा,”और दूसरा रंग और प्रिंट सुंदर भारतीय के बिल्कुल विपरीत था। डिजाइनर के पास कढ़ाई या हाथ से पेंट के माध्यम से हमारी संस्कृति की कला को प्रदर्शित करने का अवसर था। यह पूर्णतया औसत दर्जे का काम था और जर्जर लग रहा था।”
उन्होंने कहा,”मैं वास्तव में उम्मीद करती हूं कि खेल परिवार हमारे खिलाड़ियों के कोर्ट और ऑफ कोर्ट के प्रदर्शन की गुणवत्ता से समझौता करना बंद कर देगा।”
–आईएएनएस
आरआर/