बगदाद, 12 जुलाई (आईएएनएस)। इराकी सेना ने शुक्रवार को कहा कि पूर्वी प्रांत दियाला में इराकी सुरक्षा बलों के साथ झड़प में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के दो आतंकवादी मारे गए।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इराकी संयुक्त अभियान कमान से संबद्ध मीडिया आउटलेट, सिक्योरिटी मीडिया सेल के मुताबिक खुफिया सूत्राें से मिली सूचना के आधार पर सेेेना ने दियाला प्रांत के एक गांव के एक बाग में दो आतंकवादियों को मार गिराया।
बयान में कहा गया है कि आतंकवादियों में से एक ने विस्फोटक बेल्ट पहन रखी थी।
बयान के मुताबिक दो आतंकवादियों में से एक अबू अल-हरिथ दियाला की प्रांतीय राजधानी बाकूबा के दक्षिण में खान बानी साद क्षेत्र में आईएस का स्थानीय नेता था।
2017 में आईएस की हार के बाद से इराक में सुरक्षा की स्थिति में सुधार हुआ है। आईएस के बचे हुए आतंकवादी शहरी केंद्रों, रेगिस्तानों और बीहड़ इलाकों में घुस आए हैं और सुरक्षा बलों और नागरिकों के खिलाफ लगातार छापामार हमले कर रहे हैं।
–आईएएनएस
सीबीटी/