आप ने दिल्ली को मधुशाला बना दिया : प्रदीप भंडारी

नई दिल्ली, 1 सितंबर (आईएएनएस)। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने रविवार को आम आदमी पार्टी द्वारा शुरू किए गए “आपका विधायक आपके द्वार” अभियान पर प्रतिक्रिया दी। आईएएनएस से बात करते हुए उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली को मधुशाला बना दिया है।

उन्होंने कहा, “जब आम आदमी पार्टी लोगों के बीच जाएगी, तो लोग उससे पूछेंगे कि आपने दिल्ली को कैसे मधुशाला बना दिया। आप स्कूल का वादा कर शराब के दाम कम कर दिए। भाजपा नेता ने कहा, आम आदमी पार्टी द्वारा शुरू “आपका विधायक आपके द्वार” अभियान से स्पष्ट होता है कि आम आदमी पार्टी आगामी चुनावों को लेकर बहुत आश्वस्त नहीं है। अगर पार्टी के लोगों को भरोसा होता तो वे अरविंद केजरीवाल के नाम पर वोट मांगते।”

उन्होंने आगे कहा, “इस अभियान के शीर्षक से ही साफ है कि इन्हें अरविंद केजरीवाल के नाम पर वोट नहीं मिलने वाले हैं। ये लोग अब विधायकों के नाम पर वोट मांगेंगे। इस बार दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी को बुरी तरह हराने वाली है, क्योंकि आम आदमी पार्टी ने पूरी तरह से ईमानदार सरकार चलाने का वादा किया था, लेकिन इन्होंने तो घोर भ्रष्टाचार की सरकार चला दी है।”

आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी ने आज से “आपका विधायक आपके द्वार” अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान के तहत आम आदमी पार्टी के सभी विधायक अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में लोगों के घर-घर जाकर उनसे उनकी समस्याओं के बारे में बात करेंगे और उनका समाधान निकालेंगे। इसके साथ ही आम आदमी पार्टी के लोग यह कहकर भी बीजेपी पर निशाना साधेंगे कि अरविंद केजरीवाल को जेल में डालने के पीछे बीजेपी का ही हाथ है।

बताया जा रहा है कि अगले साल फरवरी में दिल्ली विधानसभा के चुनाव होंगे। ऐसे में कांग्रेस, बीजेपी और आम आदमी पार्टी ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी भी चुनाव की तैयारियों में जुटी है।

–आईएएनएस

आरके/सीबीटी