अरुण जेटली की पुण्यतिथि पर अमित शाह और जेपी नड्डा समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली, 24 अगस्त (आईएएनएस)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय अरुण जेटली की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अरुण जेटली को याद किया। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट कर लिखा- “नेता अरुण जेटली की पुण्यतिथि पर उन्हें मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि। एक प्रतिष्ठित वकील और एक शानदार वक्ता, जेटली ने न केवल इन क्षेत्रों में उत्कृष्टता हासिल की, बल्कि कई ऐतिहासिक सुधारों में भी अपना योगदान दिया। उनकी स्थायी विरासत भविष्य की पीढ़ियों के नेताओं को प्रेरित करती रहेगी।”

जेपी नड्डा ने कहा, “भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, राष्ट्र की उन्नति व प्रतिष्ठा को नए आयाम देने वाले अद्वितीय व्यक्तित्व अरुण जेटली की पुण्यतिथि पर उन्हें स्मरण कर नमन करता हूं। जनसेवा और राष्ट्रोत्थान को समर्पित जेटली ने हर परिस्थिति में मानवता व देशसेवा को सदैव सर्वोपरि रखा। राष्ट्रनिर्माण में आपका योगदान अविस्मरणीय है। ओजस्वी वक्ता, कुशल राजनीतिज्ञ और अद्वितीय कानूनविद् के स्वरूप में आप सदैव हमारी प्रेरणा बने रहेंगे।”

इस बीच, भाजपा नेताओं और उनके परिवार के सदस्यों ने पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की पुण्यतिथि के अवसर पर नई दिल्ली के रोड जेटली पार्क में स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

दिल्ली के भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “आज स्वर्गीय अरुण जेटली की पूर्णयतिथि है। वह हम सभी कार्यकर्ताओ के लिए एक रोल मॉडल थे। उन्होंने हमेशा ही हमारा उत्साहवर्धन किया। भले ही वह आज हमारे बीच नहीं है, लेकिन उनकी कही बातें हम लोगों को प्रेरणा देती हैं।”

भाजपा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा, “आज बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ताओं और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष ने स्वर्गीय अरुण जेटली की पांचवी पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके जाने से दिल्ली भाजपा के कार्यकर्ता अनाथ हो गए हैं। उनका स्वभाव ऐसा था कि वह हमेशी ही पार्टी कार्यकर्ताओं की मुश्किलों के दिनों में भी खड़े रहते थे।”

–आईएएनएस

एफएम/केआर