अफगान फोर्स ने भारी मात्रा में हथियार, युद्ध उपकरण जब्त किए

लश्करगाह, 18 सितम्बर (आईएएनएस)। अफगानिस्तान के एक प्रांतीय पुलिस कार्यालय की तरफ से बताया गया है कि अफगान फोर्सेस ने भारी मात्रा में हथियार और युद्ध उपकरण जब्त किए हैं।

पुलिस कार्यालय द्वारा एक बयान जारी किया गया। जिसमें बताया गया है कि अफगानिस्तान के दक्षिणी हेलमंद प्रांत में पिछले तीन महीनों में कई अभियानों के दौरान अफगान सुरक्षा बलों ने बड़ी मात्रा में हथियार और सैन्य उपकरण जब्त किए हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बयान के हवाले से बताया गया कि तस्करी के सामान में नौ कलाश्निकोव, 41 पिस्तौल, दो एके-47 राइफल, छह अमेरिकी निर्मित एम16 मशीन गन, पांच ग्रेनेड, 15 विभिन्न प्रकार की खदानें और कारतूस और गोलियों जैसे युद्ध उपकरण शामिल हैं।

इस मामले में पंद्रह लोगों को गिरफ्तार किया गया और उनके डोजियर को आगे की जांच के लिए न्यायपालिका को भेज दिया गया।

अफगान कार्यवाहक सरकार, जिसने सुरक्षा बलों के बाहर किसी से भी हथियार और गोला-बारूद इकट्ठा करने की कसम खाई थी, ने अगस्त 2021 में अफगानिस्तान में सत्ता संभालने के बाद से टैंकों सहित हजारों हल्के और भारी हथियारों की खोज और जब्त किए हैं।

–आईएएनएस

एससीएच/जीकेटी