अफगानिस्तान में अचानक आई बाढ़ में 35 की मौत

जलालाबाद, 16 जुलाई (आईएएनएस)। पूर्वी अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत में बारिश और अचानक आई बाढ़ में कम से कम 35 लोगों की मौत हो गई और 250 अन्य घायल हो गए। एक स्थानीय अधिकारी ने यह जानकारी दी।

सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने नंगरहार के सूचना और संस्कृति के प्रांतीय निदेशक कुरैशी बडलोन के हवाले से बताया कि सोमवार दोपहर को आई आपदा में जलालाबाद की प्रांतीय राजधानी, सुख रोड जिले और पाकिस्तान की सीमा से लगे प्रांत के इलाके प्रभावित हुए।

अधिकारी ने कहा कि मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

सोमवार सुबह नंगरहार के पड़ोसी कुनार प्रांत में भी इसी तरह की प्राकृतिक आपदा में पांच लोगों की मौत हो गई।

अफगानिस्तान में मई से अब तक भारी बारिश और बाढ़ से 400 से अधिक लोगों की मौत हो गई है और हजारों लोग बेघर हो गए हैं।

–आईएएनएस

एसकेपी/