अगस्त में चीन का विनिर्माण पीएमआई 49.1 प्रतिशत रहा

बीजिंग, 31 अगस्त (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो के सेवा उद्योग सर्वेक्षण केंद्र और चीनी रसद व खरीदारी संघ से 31 अगस्त को जारी आंकडों के अनुसार अगस्त में चीन का विनिर्माण क्रय प्रबंधक सूचकांक (पीएमआई) 49.1 प्रतिशत रहा, जिसमें जुलाई से 0.3 प्रतिशत की कमी दर्ज की गयी है।

राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो के सेवा उद्योग सर्वेक्षण केंद्र के एक वरिष्ठ सांख्यिकीविद् जाओ छिंगह ने कहा कि हाल के उच्च तापमान और बरसात के मौसम और कुछ उद्योगों के ऑफ-सीजन उत्पादन जैसे कारकों से प्रभावित होकर, अगस्त में पीएमआई में गिरावट आई। उत्पादन सूचकांक और नया ऑर्डर सूचकांक क्रमशः 49.8 प्रतिशत और 48.9 प्रतिशत है, जो पिछले महीने से 0.3 और 0.4 प्रतिशत अंक कम है। विनिर्माण उद्यम उत्पादन और बाजार की मांग दोनों धीमी हो गई है।

बड़े उद्यमों के पीएमआई में विस्तार बना रहा। उच्च तकनीक विनिर्माण और उपकरण विनिर्माण व्यवसाय के पीएमआई विस्तार के ढायरे में लौट आये,उपभोक्ता वस्तु उद्योग का पीएमआई 50 प्रतिशत है, जो महत्वपूर्ण बिंदु पर है, और उच्च ऊर्जा खपत वाले उद्योगों का पीएमआई 46.4 प्रतिशत है। उच्च ऊर्जा खपत वाले उद्योगों का समृद्धि स्तर कमजोर और बड़ी गिरावट इस महीने विनिर्माण पीएमआई में गिरावट का एक मुख्य कारण है।

(साभार,चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एसकेपी/