हिमंत बिस्वा सरमा का दावा, ‘झारखंड कांग्रेस और झामुमो के कई विधायक हमारे संपर्क में…’

रांची, 9 सितंबर (आईएएनएस)। असम के मुख्यमंत्री और झारखंड भाजपा के चुनाव सह प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने राज्य में सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायकों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कांग्रेस और झामुमो के कई विधायकों के भाजपा के संपर्क में होने की बात कही।

सोमवार को रांची पहुंचे असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कई बातों का जिक्र किया। इसके साथ ही झामुमो-कांग्रेस के विधायकों के टूटने की तरफ भी इशारा कर दिया।

एक सवाल के जवाब में असम के मुख्यमंत्री सरमा ने कहा, “कांग्रेस और जेएमएम के कई विधायक हमारे संपर्क में हैं, लेकिन हमारे पास सबके लिए जगह कहां है? अगर हम उन्हें अपनी पार्टी में शामिल करने लगे तो हमारी पार्टी के लोग नाराज हो जाएंगे।”

उन्होंने कहा, “हमारी पार्टी झारखंड में चुनाव जीतने वाली है। सभी सीटों पर पार्टी के नेताओं ने चुनाव की तैयारी कर ली है। ऐसे में अगर हम कांग्रेस और जेएमएम के विधायकों को अपनी पार्टी में शामिल कर लें तो हमारी पार्टी के नेता मुझे ही मारने लगेंगे।”

झारखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने कहा था कि असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने वीडियो कॉल करके भाजपा में आने का न्योता दिया था। वह झारखंड की चुनी हुई सरकार को गिराना चाहते थे।

पत्रकारों ने बंधु तिर्की के इसी बयान का हवाला देते हुए हिमंत बिस्वा सरमा से पूछा तो उन्होंने इससे इनकार किया। सरमा ने कहा कि बंधु तिर्की की बेटी मांडर इलाके की विधायक शिल्पी नेता तिर्की एयरपोर्ट पर मिली थी, तब हाल-चाल मालूम किए थे। वीडियो कॉल में बात करने के लिए उधर से भी किसी को जुड़ना पड़ता है। इसलिए पहले बंधु तिर्की को बताना चाहिए कि वह आखिर क्यों वीडियो कॉल से जुड़े थे?

–आईएएनएस

एसएनसी/एबीएम