हिजबुल्ला का दावा कि उसने इजरायल पर आत्मघाती ड्रोन से किया हमला

बेरूत, 30 अगस्त (आईएएनएस)। हिजबुल्ला ने इजरायल में एक आत्मघाती ड्रोन हमला करने का दावा किया है। यह हमला इजरायली सेना की 210 वें गोलन डिवीजन पर हुआ है। 

गुरुवार शाम को शिया समूह के एक बयान के मुताबिक, “बेका और मासना इलाके में हुए दुश्मन के हमले से मौतों के बाद हमारे लड़ाकों ने नफाह बैरक्स और उत्तरी इजरायल में सटीक आत्मघाती ड्रोन से सीधा हमला किया।”

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, हिजबुल्ला ने एक बयान में कहा, “लड़ाकों ने जारित और दोवेव इलाके के साथ रुवायसत अल-अलाम और अल-समाका जैसे इजरायली इलाके में भी हमला किया है।”

इस दौरान, लेबानानी आर्मी सूत्रों ने समाचार एजेंसी शिन्हुआ को बताया कि बृहस्पतिवार को इजरायली ड्रोन्स और युद्धक विमानों द्वारा लेबनान के सीमा क्षेत्र में स्थित गांवों और कस्बों में हमले से करीब नौ घर तबाह हो गए जबकि 20 अन्य घर क्षतिग्रस्त हो गए।

दोनों देशों के बीच 8 अक्टूबर 2023 को तब और तनाव बढ़ गया था जब हमास द्वारा इजरायल पर हमले के एक दिन बाद इसके समर्थन में हमास के सशस्त्र समूहों ने भी इजरायल पर एक साथ कई बड़े रॉकेट हमले किए थे। इसका जवाब देते हुए इजरायली सेना ने भी दक्षिणी लेबनान में भारी बमबारी की थी।

–आईएएएनएस

पीएसएम/केआर