मैनपुरी, 7 सितंबर (आईएएनएस)। यूपी के कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने शनिवार को आईएएनएस से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने सुल्तानपुर में मंगेश यादव के एनकाउंटर पर अखिलेश यादव की ओर से उठाए गए सवाल और कांग्रेस में विनेश फोगाट के शामिल होने पर प्रतिक्रिया दी।
सुल्तानपुर में हुए एनकाउंटर पर सपा के मुखिया अखिलेश यादव के सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि मैं समझता हूं कि पुलिस जो भी कार्रवाई कर रही है, उसका पूरा पर्यवेक्षण और जस्टिफिकेशन किया जाता है। पहले अधिकारियों की कमी रहती थी। लेकिन अब थानेदार, सीओ, एडिशनल एसपी, एसपी, डीआईजी, एडीजी से लेकर डीजीपी स्तर के बड़े अधिकारी हैं, जहां पूरा पर्यवेक्षण होता है।
उन्होंने कहा कि यदि कोई पीड़ित है और उसे लगता है कि उनके साथ किसी भी तरह की गलत कार्रवाई की गई है, तो शिकायत करने पर निश्चित रूप से न्याय मिलेगा। हर एनकाउंटर में मजिस्ट्रेट की जांच होती है, यह नियम में है।
बता दें कि सुल्तानपुर में 5 सितंबर को पुलिस एनकाउंटर में मंगेश यादव को गोली लगने से मौत हो गई थी। मंगेश यादव की एनकाउंटर के बाद प्रदेश में राजनीतिक उठापटक जोरों पर है। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने इस एनकाउंटर को गलत बताते हुए अपराधी की जाति देखकर एनकाउंटर करने का आरोप लगाया था। जिला प्रशासन की ओर से इस एनकाउंटर के मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं।
वहीं, विनेश फोगाट के कांग्रेस में शामिल होने पर उन्होंने कहा, “किसी को भी राजनीतिक दल में शामिल होने की स्वतंत्रता है। विनेश फोगाट देश की बेटी थीं, उन्होंने देश का सम्मान बढ़ाने का काम किया है। अगर अब उन्होंने राजनीति में आने का निर्णय कर लिया है, तो उसमें उनकी स्वयं की इच्छा है, कोई किसी को रोक सकता है, ना कुछ कर सकता है। अब वह देश की जगह, कांग्रेस की बेटी हो गई हैं।”
बता दें कि पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने शुक्रवार को कांग्रेस का हाथ थाम लिया। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने विनेश और बजरंग को पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान, उन्होंने कहा था कि आज का दिन बहुत बड़ा है। हम शुरू से ही पहलवानों के साथ रहे हैं और आगे भी रहेंगे।
–आईएएनएस
पीएसके/जीकेटी