सिडनी सिक्सर्स ने मैथ्यू मॉट को सहायक कोच नियुक्त किया

सिडनी, 5 सितंबर (आईएएनएस)। पूर्व इंग्लिश कोच मैथ्यू मॉट को तीन साल के कॉन्ट्रैक्ट पर बिग बैश लीग की टीम सिडनी सिक्सर्स का सहायक कोच नियुक्त किया गया है।

मॉट आगामी सत्र के लिए मुख्य कोच ग्रेग शिपर्ड के अधीन सहायक के रूप में सिक्सर्स पुरुष टीम में शामिल होंगे। वे कैमरून व्हाइट की जगह लेंगे, जिन्हें जून में मेलबर्न रेनेगेड्स का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था।

ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के पूर्व मुख्य कोच मॉट टीम के स्वर्णिम युग में महत्वपूर्ण रहे और उन्होंने 2015 से 2022 तक टीम का नेतृत्व किया।

2022 में आईसीसी महिला विश्व कप, 2018 और 2020 में टी20 विश्व कप में राष्ट्रीय टीम को गौरव की ओर ले जाते हुए मॉट ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लैनिंग के साथ टीम को बेहद मजबूत स्थिति में पहुंचाया।

सिक्सर्स के साथ उनकी भूमिका मॉट को उस स्थान पर ले जाती है, जहां से उनका कोचिंग करियर लगभग दो दशक पहले शुरू हुआ था। उन्होंने 2007 में एनएसडब्ल्यू पुरुष टीम, ब्लूज के मुख्य कोच के रूप में कार्यभार संभाला था।

मॉट का सिडनी में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई उप-कप्तान और वर्तमान सिक्सर्स महाप्रबंधक, राचेल हेन्स के साथ जुड़ना भी तय है।

आगामी बीबीएल सीज़न से पहले, सिक्सर्स ने जेम्स विंस को रिटेन किया और यॉर्कशायर के लेगस्पिनर जाफ़र चोहान को भी अपने आखिरी पिक के तौर पर साइन किया।

उन्होंने ड्राफ्ट से पहले वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के स्पिनर अकील होसेन की सेवाएँं भी हासिल कीं।

–आईएएनएस

आरआर/