विराट कोहली ने जय शाह को आईसीसी का नया चेयरमैन चुने जाने पर बधाई दी

नई दिल्ली, 28 अगस्त (आईएएनएस)| भारत के करिश्माई बल्लेबाज विराट कोहली ने जय शाह को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का नया अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई दी है। मंगलवार को, शाह, जो वर्तमान में बीसीसीआई सचिव हैं, को निर्विरोध आईसीसी के नए अध्यक्ष के रूप में चुना गया और उन्होंने इस भूमिका में ग्रेग बार्कले की जगह ली।

वह 1 दिसंबर को सबसे कम उम्र के आईसीसी अध्यक्ष के रूप में अपना तीन साल का कार्यकाल शुरू करेंगे। जगमोहन डालमिया, शरद पवार, एन श्रीनिवासन और शशांक मनोहर के बाद शाह आईसीसी में शीर्ष पद पर रहने वाले पांचवें भारतीय हैं। कोहली ने ‘एक्स’ पर एक बधाई पोस्ट में लिखा, “आईसीसी चेयरमैन चुने जाने पर जय शाह को बहुत-बहुत बधाई। आपको आगे बड़ी सफलता की शुभकामनाएं।”

भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली, जिन्होंने 2019 से 2022 तक बीसीसीआई अध्यक्ष के रूप में कार्य किया, ने भी ‘एक्स’ के माध्यम से शाह को बधाई दी। “जय शाह को आईसीसी अध्यक्ष के रूप में उनकी नई भूमिका के लिए बधाई.. उनकी आगे की शानदार यात्रा के लिए शुभकामनाएं।”

भारत की पूर्व महिला कप्तान मिताली राज ने ‘एक्स’ पर लिखा, ” सबसे कम उम्र के आईसीसी चेयरमैन चुने जाने पर जय शाह सर को बधाई। क्रिकेट के वैश्विक विस्तार के लिए आपका दृष्टिकोण और खेल को अधिक समावेशी बनाने पर ध्यान निस्संदेह खेल को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा। आपके प्रभाव को विश्व क्रिकेट के भविष्य को आकार देते देखने के लिए उत्सुक हूँ!”

शाह ने 2009 में गुजरात में अपने क्रिकेट प्रशासन करियर की शुरुआत की और अक्टूबर 2019 से बीसीसीआई सचिव बन गए, इस पद को वह आईसीसी चेयरमैनशिप लेने के लिए छोड़ देंगे। वह आईसीसी की वित्त और वाणिज्यिक मामलों की समिति के प्रमुख का पद भी छोड़ देंगे। शाह ने 2021 से 2024 तक एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष के रूप में भी कार्य किया।

भारत के तेज़ गेंदबाज़ी के अगुआ जसप्रीत बुमराह ने ‘एक्स’ पर कहा, “बधाई हो जय शाह भाई! खेल के प्रति आपका जुनून इसे अगले स्तर तक ले जाना सुनिश्चित करेगा। आपको ढेर सारी शुभकामनाएँ!”

भारत के पुरुष विकेटकीपर-बल्लेबाज इशान किशन ने ‘एक्स’ पर लिखा, “सबसे कम उम्र के आईसीसी चेयरमैन चुने जाने पर जय शाह भाई को बधाई! आपकी अविश्वसनीय दूरदृष्टि और नेतृत्व कौशल क्रिकेट को नई वैश्विक ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। आपके मंगलमय होने की कामना!”

भारत के ऑफ स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ने ‘एक्स’ पर टिप्पणी की, ”बहुत-बहुत बधाई जय शाह सर। मुझे यकीन है कि आप अपने दृष्टिकोण से क्रिकेट को नई ऊंचाइयों और नए क्षेत्रों में ले जाएंगे।”

–आईएएनएस

आरआर/