म्यूचुअल फंड्स का एयूएम 65 लाख करोड़ रुपए के पार, एसआईपी ने बनाया नया रिकॉर्ड

मुंबई, 10 सितंबर (आईएएनएस)। भारतीय म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का एसेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) अगस्त में बढ़कर 65 लाख करोड़ रुपए हो गया है। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स ऑफ इंडिया (एम्फी) की ओर से मंगलवार को यह जानकारी दी गई।

यह पहला मौका है, जब देश में म्यूचुअल फंड्स का कुल एयूएम 65 लाख करोड़ रुपए के पार निकल गया है।

अगस्त में इक्विटी फंड्स में 38,239 करोड़ रुपए का इनफ्लो आया है। इसमें मासिक आधार पर 3.03 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। जुलाई में म्यूचुअल फंड का एयूएम 37,113 करोड़ रुपए बढ़ा था।

यह लगातार चौथा महीना है, जब इक्विटी म्यूचुअल फंड में 34,000 करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश हुआ है।

सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) के जरिए होने वाले निवेश का आंकड़ा अगस्त में 23,547 करोड़ रुपए रहा है और पिछले महीने यह 23,332 करोड़ रुपए का था।

डेटा के मुताबिक, अगस्त में स्मॉलकैप फंड्स में इनफ्लो 52 प्रतिशत बढ़कर 3,209.33 करोड़ रुपए, मिडकैप फंड्स में निवेश 86 प्रतिशत बढ़कर 3,054.68 करोड़ रुपए, लार्जकैप फंड्स में इनफ्लो 293 प्रतिशत बढ़कर 2,636.86 करोड़ रुपए हो गया है।

समीक्षा अवधि में डेट म्यूचुअल फंड में 45,169.36 करोड़ रुपए का इनफ्लो आया है।

मॉर्निंगस्टार इन्वेस्टमेंट रिसर्च इंडिया के एसोसिएट डायरेक्टर हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा कि यह लगातार 42वां महीना है, जब इक्विटी से जुड़ी स्कीमों में निवेश में बढ़त देखने को मिली है।

अगस्त में फोलियो की संख्या 3.16 प्रतिशत बढ़कर 14.3 करोड़ हो गई है, जो कि जुलाई में 13.8 करोड़ थी।

अगस्त में कुल छह नई म्यूचुअल फंड स्कीम लॉन्च हुई है और इन नए फंड्स ने कुल मिलाकर 11,067 करोड़ रुपए एकत्र किए हैं।

इसके अलावा बीते महीने 10 पैसिव फंड लॉन्च हुए हैं और इन फंड्स में करीब 884 करोड़ रुपए जमा हुए हैं।

–आईएएनएस

एबीएस/एबीएम