बिहार के कार्यकर्ताओं में सदस्यता अभियान को लेकर दिख रहा जोश और जुनून : बीएल वर्मा

पटना, 14 सितंबर (आईएएनएस)। केंद्र सरकार में उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री बी.एल. वर्मा ने शनिवार को यहां कहा कि जिस तरह बिहार में सदस्यता अभियान को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश और जुनून दिख रहा है, उससे तय है कि सदस्य बनाने के मामले में न केवल हम लक्ष्य से आगे जाएंगे बल्कि पिछला रिकॉर्ड भी टूटेगा।

वर्मा तीन दिन तक बिहार के विभिन्न जिलों का दौरा करने के बाद आज पटना पहुंचे। उन्होंने भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता में कहा कि इस बार 10 करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है, लेकिन जिस तरह कार्यकर्ताओं में उत्साह है, उससे यह तय है कि हम लक्ष्य से आगे निकलेंगे।

उन्होंने कहा कि 2014 में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने थे, तब उनके सामने कई चुनौतियां थीं। उस समय देश की क्या हालत थी, किसी से छिपी नहीं थी। हर तरफ भ्रष्टाचार का बोलबाला था। प्रधानमंत्री ने उन चुनौतियों का मुकाबला किया और देश को विकास की राह पर ले आये। उन्होंने कहा कि सरकार ने गरीबों, महिलाओं, युवाओं और किसानों के लिए काम किए। नीति आयोग की रिपोर्ट बताती है कि इस दौर में देश मे 25 करोड़ लोग गरीबी के दलदल से बाहर निकल आए।

उन्होंने कहा कि इस सदस्यता अभियान में सभी वर्ग, समाज और सभी धर्म के लोग भाजपा से जुड़ रहे हैं। भाजपा वह राजनीतिक दल है जो स्थापना के पहले दिन से ही प्रत्येक भारतीय के सशक्तिकरण और उत्थान के लिए समर्पित है। उन्होंने लोगों से राष्ट्रीय नवनिर्माण अभियान में सक्रिय भागीदार बनने और विकसित भारत के निर्माण में अपना अमूल्य योगदान देने के लिए भारतीय जनता पार्टी का सदस्य बनने की अपील की।

इससे पहले वर्मा ने सारण, बेतिया, बगहा, सीवान, मोतिहारी, गोपालगंज और रक्सौल का दौरा किया और वहां चलाए जा रहे सदस्यता अभियान को लेकर बैठक की तथा गणमान्य लोगों से मुलाकात की।

–आईएएनएस

एमएनपी/एकेजे