प्रीति जिंटा ने बेटे जय के साथ बिताया शानदार पल, शेयर की वीडियो

मुंबई, 4 सितंबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने बेटे जय ने साथ एक शानदार पल शेयर किया है, जिसमें उनका बेटा डॉक्टर बना हुआ है।

अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उनके बेटे ने खिलौना स्टेथोस्कोप पहना हुआ है और प्रीति की धड़कन सुन रहा है।

पिछले महीने प्रीति ने शेयर किया था कि उनके जुड़वां बच्चे जय और जिया ने स्कूल जाना शुरू कर दिया है। उन्होंने यह भी कहा था कि अब वह बेहद व्यस्त हैं।

अपनी खुशी को शेयर करते हुए अभिनेत्री ने लिखा था, “मेरे नन्हे-मुन्नों के स्कूल जाने के लिए उत्साहित और नर्वस हूं। यकीन नहीं होता कि समय आ गया है और मां का शेड्यूल बहुत व्यस्त है। मेरे लिए ये खुशी और गम दोनों का मिला-जुला पल है, मैं अपनी दुनिया में खुश हूं, लेकिन हमारे आसपास की दुनिया में बहुत उथल-पुथल और दुख है।”

इसे “नया मील का पत्थर” कहते हुए अभिनेत्री ने कहा, “हम केवल आशा और प्रार्थना कर सकते हैं कि हमारे आसपास और अधिक प्यार, सहिष्णुता और शांति हो, ताकि हम सभी खुशी-खुशी साथ रह सकें और अपने बच्चों के लिए एक बेहतर और सुरक्षित दुनिया छोड़ सकें।”

प्रीति ने 2021 में सरोगेसी के जरिए अपने जुड़वा बच्चों जय और जिया को जन्म दिया। उन्होंने 2016 में लॉस एंजिल्स में एक निजी समारोह में जीन गुडइनफ संग शादी की थी।

फिल्मी सफर की बात करें तो प्रीति ने साल 1998 में शाहरुख खान अभिनीत फिल्म “दिल से” से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने बॉबी देओल संग “सोल्जर” में काम किया। उन्होंने साल 2000 में आई “क्या कहना” में एक बिन ब्याही मां का किरदार निभाकर तालियां बटोरी।

प्रीति ने अपने करियर में “चोरी-चोरी चुपके-चुपके”, “दिल चाहता है”, “दिल है तुम्हारा”, “कल हो ना हो”, “कोई… मिल गया”, “वीर-ज़ारा”, “सलाम नमस्ते”, “कभी अलविदा ना कहना” फिल्मों में शानदार अभिनय किया।

अभिनेत्री राजकुमार संतोषी की “लाहौर 1947” के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने को पूरी तरह तैयार हैं। इसे आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाया जा रहा है, जिसमें सनी देओल भी हैं।

–आईएएनएस

एमकेएस/एबीएम