पिछले कुछ वर्षों से मेरी नजर हेमलता पर थी : बेथ मूनी

नई दिल्ली, 2 सितंबर (आईएएनएस)। महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) के आगामी सीजन में भारतीय बल्लेबाज दयालन हेमलता खेलती नजर आएंगी। इस बीच ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी ने बताया कि वह पिछले कुछ वर्षों से हेमलता के प्रदर्शन पर नजर रख रही थीं, और उन्हें टीम में शामिल करने से बेहद खुश हैं।

डब्ल्यूबीबीएल के ओवरसीज ड्राफ्ट में हेमलता का नाम शामिल है। यह भारतीय खिलाड़ी ऑफ-स्पिन गेंदबाजी के साथ दमदार बल्लेबाजी करती हैं। डब्ल्यूबीबीएल में उन्हें पर्थ स्कॉर्चर्स ने चुना है और वह अपने पहले विदेशी टी20 लीग क्लब में बेथ के साथ शामिल होंगी। दोनों बेंगलुरु और नई दिल्ली में डब्ल्यूपीएल 2024 में गुजरात जायंट्स कैंप में एक साथ थीं।

बेथ मूनी ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा, “निश्चित रूप से वह एक ऐसी खिलाड़ी रही हैं जिस पर मैंने पिछले कुछ वर्षों से डब्ल्यूपीएल में अपनी नजर बनाए रखी है और उन्होंने विश्व कप के लिए भारतीय टीम में अपनी जगह बनाई है। वह एक बहुत ही विस्फोटक खिलाड़ी हैं। इसलिए मैं उन्हें अपनी टीम में पाकर बहुत उत्साहित हूं। मैंने इस साल गुजरात में उनके साथ बल्लेबाजी का पूरा आनंद लिया।”

दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, शिखा पांडे, यास्तिका भाटिया और दयालन हेमलता को रविवार को आयोजित दूसरे डब्ल्यूबीबीएल ओवरसीज ड्राफ्ट में टीमों में जगह मिली, जबकि भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर को ड्राफ्ट में नहीं चुना गया।

हरमनप्रीत की पुरानी टीम मेलबर्न रेनेगेड्स के पास उन्हें पिक करने का मौका था लेकिन उन्होंने हरमनप्रीत को नहीं चुना।

डब्ल्यूबीबीएल ड्राफ्ट में कुल पांच भारतीय खिलाड़ियों को चुना गया है। रॉड्रिग्स को ब्रिस्बेन हीट ने अपने दल में शामिल किया जबकि दीप्ति को मेलबर्न स्टार्स ने अपने साथ जोड़ा। रॉड्रिग्स और दीप्ति दोनों को उनकी टीमों ने प्लेटिनम राउंड में पिक किया।

भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को एडिलेड स्ट्राइकर्स ने प्री सीजन ड्राफ्ट में ही अपने दल में शामिल कर लिया था। स्ट्राइकर्स मंधाना की चौथी डब्ल्यूबीबीएल टीम होगी।

इससे पहले वह ब्रिस्बेन हीट, सिडनी थंडर और होबार्ट हरिकेंस का हिस्सा रह चुकी हैं। डब्ल्यूबीबीएल के किसी भी सीजन में यह पहली बार होगा जब छह भारतीय खिलाड़ी एक साथ यह टूर्नामेंट खेलती नजर आएंगी।

–आईएएनएस

एएमजे/एएस