पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मध्य प्रदेश से लाई गई 41 क्विंटल पोस्त बरामद

पंजाब, 15 जुलाई (आईएएनएस)। पंजाब के बठिंडा काउंटर इंटेलिजेंस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मध्य प्रदेश से एक कंटेनर में लाई जा रही 41 क्विंटल डोडा पोस्त बरामद किया है। इसे मोगा ले जाया जा रहा था, जिसे पुलिस ने रास्ते में ही पकड़ लिया।

मिली जानकारी के मुताबिक, गुप्त सूचना के आधार पर काउंटर इंटेलिजेंस ने बठिंडा के रिंग रोड पर कंटेनर से पोस्त बरामद किया है। काउंटर इंटेलिजेंस ने कंटेनर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

पंजाब के डीजीपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “ड्रग्स के खिलाफ युद्ध में बड़ी जीत! काउंटर इंटेलिजेंस, बठिंडा ने एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है और मध्य प्रदेश से तस्करी कर लाई गई भारी मात्रा में 4100 किलोग्राम (210 बैग) पोस्त जब्त किया है।”

पोस्ट में आगे लिखा गया, “हमारी टीम फॉरवर्ड और बैकवर्ड दोनों लिंकेज का पालन करते हुए पूरे नेटवर्क को उजागर करने का प्रयास कर रही है। हम पंजाब को नशा-मुक्त राज्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

उन्होंने लोगों से भी इस लड़ाई में साथ देने की अपील की।

–आईएएनएस

एकेएस/एसकेपी