तुर्की पुलिस ने 27 संदिग्ध आईएस सदस्यों को हिरासत में लिया

अंकारा, 10 सितंबर (आईएएनएस)। तुर्की पुलिस ने 13 प्रांतों में अभियान चलाकर इस्लामिक स्टेट (आईएस) समूह के 27 संदिग्ध सदस्यों को हिरासत में लिया है। यह जानकारी मंगलवार को सरकारी प्रसारक ने दी।

सरकारी टीआरटी के हवाले से समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया कि पश्चिमी इजमिर प्रांत के मुख्य अभियोजक ने आतंकवाद के वित्तपोषण से निपटने के लिए आईएस समूह के खिलाफ शुरू की गई जांच के तहत 30 संदिग्धों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।

प्रसारक ने बताया कि अंकारा, साकार्या, कोकेली, इस्तांबुल और कोन्या सहित 13 प्रांतों में एक साथ की गई छापेमारी में कुल 27 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस तीन और संदिग्धों की तलाश कर रही है।

उल्लेखनीय है कि तुर्की सरकार ने 2013 में आईएस को आतंकवादी संगठन घोषित किया था और तुर्की पुलिस देश भर में इसके सदस्यों के खिलाफ नियमित रूप से आतंकवाद-रोधी अभियान चलाती रही है।

–आईएएनएस

आरके/जीकेटी