डीडीसीए ने दिल्ली प्रीमियर लीग के उद्घाटन सत्र के लिए निविदा आमंत्रण जारी किए

नई दिल्ली, 10 जुलाई (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की विधिवत मान्यता प्राप्त राज्य इकाई दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने अपने आगामी राज्य स्तरीय टी20 लीग में टीम फ्रेंचाइजी के मालिक बनने के लिए बोलियां आमंत्रित की हैं। पुरुषों और महिलाओं के लिए क्रिकेट लीग का शीर्षक ‘दिल्ली प्रीमियर लीग’ है।

डीडीसीए ने लीग में भाग लेने के लिए प्रस्तावित टीम फ्रेंचाइजी पर बोली लगाने वालों को आमंत्रित करते हुए एक ‘नोटिस इनवाइटिंग टेंडर’ (एनआईटी) जारी किया है। गवर्निंग बॉडी ने अगस्त/सितंबर 2024 में नई लीग की शुरुआत का प्रस्ताव रखा था।

लीग में शुरू में पुरुषों और महिलाओं के लिए छह-छह टीमें शामिल होंगी जो प्रत्येक सीज़न के दौरान राउंड-रॉबिन प्रारूप के तहत लीग में भाग लेंगी, जिसमें विजेता, उपविजेता और तीसरे स्थान का फैसला करने के लिए पहले राउंड के बाद प्ले-ऑफ मैच होंगे। डीडीसीए को समय-समय पर उचित समझे जाने पर लीग में भाग लेने वाली टीमों की संख्या में बदलाव करने का भी अधिकार है।

बोलीदाताओं को न्यूनतम 25,00,000 (पच्चीस लाख) रुपये की बोली लगानी होगी और मूल्यांकन के बाद, योग्य बोलीदाताओं को अंतिम निर्णय लेने से पहले एक प्रस्तुति देनी होगी।

सफल बोली लगाने वाले को डीपीएल के पांच सीज़न या पांच साल की अवधि के लिए पुरस्कृत किया जाएगा, जो भी पहले हो, और डीडीसीए के विवेक पर इसे तीन सीज़न/वर्ष की एक और अवधि के लिए बढ़ाया जा सकता है। हालाँकि, समझौते में किसी भी उल्लंघन की स्थिति में अनुबंध समाप्त करने का अधिकार उनके पास सुरक्षित रहेगा।

बोली जमा करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई है।

–आईएएनएस

आरआर/