पटना, 25 अगस्त (आईएएनएस)। केंद्रीय पंचायती राज मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने रविवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि जातिगत जनगणना के मुद्दे पर वह घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं।
जनता दल (यूनाइटेड) नेता ने राहुल गांधी का जिक्र करते हुए कहा, “उन्हें जातिगत जनगणना की बहुत चिंता हो रही है। मगर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जब बिहार में जातिगत जनगणना कराई तो उस समय हमारी पार्टी ‘इंडिया’ गठबंधन का हिस्सा थी। मुंबई और बेंगलुरु में दो बैठकें भी हुई। इस दौरान हमारी ओर से लगातार कहा गया कि जातिगत जनगणना से जुड़ा एक प्रस्ताव पारित करें। लेकिन, उन्होंने इसे रिजेक्ट कर दिया।”
उन्होंने ममता बनर्जी पर ‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक में जातिगत जनगणना के प्रस्ताव को पारित नहीं करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “ममता बनर्जी के दबाव में ऐसा किया गया और हमारे प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया। लेकिन, आज राहुल गांधी घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं और मांग कर रहे हैं कि देशभर में जातिगत जनगणना होनी चाहिए।”
राजीव रंजन ने कहा, “हमारी पार्टी ने बिहार में जातिगत जनगणना कराई। उस दौरान हम लोग एनडीए का हिस्सा भी नहीं थे। लेकिन, इसके बावजूद राहुल गांधी ने बिहार में कराई गई जातिगत सर्वे की प्रशंसा कभी नहीं की। वह सिर्फ जनता को भ्रमित करने के लिए ऐसा करते हैं। उनकी बातों का कोई आधार नहीं है।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि जितनी जिसकी आबादी है उसके हिसाब से पॉलिसी बनाई जानी चाहिए। यदि लोगों की आबादी के हिसाब से नीतियां नहीं बनाई जाती हैं, तो जरूरतमंदों को इसका कोई लाभ नहीं मिलेगा और पॉलिसी बनाने का कोई मतलब नहीं है।
लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जाति जनगणना संविधान को मजबूत करने का काम है। इसे 10 प्रतिशत ने नहीं बनाया है, इसे 100 प्रतिशत ने बनाया है। इसकी रक्षा आप लोग करते हैं।
–आईएएनएस
एफएम/एकेजे