जम्मू-कश्मीर के लोगों को अपना मुद्दा तय करने दीजिए : दिग्विजय सिंह

भोपाल, 7 सितंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने शनिवार को आईएएनएस से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव पर प्रतिक्रिया दी।

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए तीन चरणों में मतदान होना है। यहां पर सभी राजनीतिक पार्टियों के शीर्ष नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है। चुनावी सरगर्मी के बीच दिग्गज कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह से विधानसभा चुनाव को लेकर सवाल किया गया। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर का अपना अलग मुद्दा है, वहां के लोगों को अपना-अपना चुनावी मुद्दा तय करने दीजिए।

दरअसल, हाल ही में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर को लेकर बयान दिया था कि यहां से धारा 370 कभी नहीं हटेगी, वो अब एक सपना हो चुका है। इस पर कांग्रेस नेता ने प्रतिक्रिया देते हुए ये बातें कही।

इसके अलावा दिग्विजय सिंह ने पेरिस ओलंपिक का हिस्सा रहीं विनेश फोगाट को कांग्रेस पार्टी द्वारा हरियाणा विधानसभा चुनाव में टिकट दिए जाने पर और डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष संजय सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, “जिस विनेश फोगाट को आज विश्व में सम्मान मिल रहा है, जिसके साथ घोर अन्याय हुआ है, स्वयं प्रधानमंत्री ने उसपर खेद व्यक्त किया है, उनके सौ ग्राम वजन बढ़ने को लेकर अगर रेसलिंग फेडरेशन के अध्यक्ष इस तरह का बयान देते हैं तो मैं उसकी घोर निंदा करता हूं।”

दरअसल, इससे पहले भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर खिलाड़ियों के प्रदर्शन को कांग्रेस की तरफ से प्रायोजित बताया था और देशद्रोह का मुकदमा करने की बात कही थी। संजय सिंह का ये बयान विनेश फोगाट के कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद आया था।

बता दें कि इससे पहले दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा पर जुबानी हमला किया था। उन्होंने छतरपुर की हालिया घटना को लेकर दिग्विजय सिंह ने प्रशासन पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाते हुए कहा था कि बीजेपी और उनके संगठनों की “ट्रिपल इंजन सरकार” के बावजूद शर्मा कार्रवाई करने में विफल रहे हैं। वीडी शर्मा पर हमलावर करते हुए उन्होंने कहा, “यदि वीडी शर्मा मुझे आतंकवादियों का समर्थक मानते हैं तो उनकी नपुंसकता पर मुझे निराशा होती है।”

–आईएएनएस

एससीएच/जीकेटी