चीन के इशारे पर भारत को बदनाम करते हैं राहुल गांधी :  प्रेम शुक्ला

जम्मू, 9 सितंबर (आईएएनएस)। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला सोमवार को कहा क‍ि कांग्रेस नेता चीन के इशारे पर भारत को बदनाम करते हैं। आईएएनएस से खास बातचीत में उन्होंने अमेरिका में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के द‍िए बयान पर पलटवार किया।

भाजपा प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने कहा, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध करते-करते, भारत विरोध का सुर साधने लगते हैं। वो विदेशी धरती पर जब भी जाते हैं, तो वो भारत विरोधी गतिविधियों में संलिप्त पाए जाते हैं।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा, राहुल गांधी ने बेरोजगारी के मुद्दे पर चीन की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि चीन में बेरोजगारी नहीं है। लेकिन सच यह है कि चीन में 17 प्रतिशत से अधिक बेरोजगारी है, जो भारत की तुलना में करीब तीन गुनी है।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी चीन के चंदाजीवी हैं। व‍िदेश जाते ही कहते हैं कि भारत में लोकतंत्र नहीं है, जबकि चीन में उनको लोकतंत्र नजर आता है।

इससे पहले प्रेम शुक्ल ने अमेरिका की धरती से कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा दिए जा रहे बयानों की कड़ी निंदा करते हुए आरोप लगाया कि राहुल गांधी देश को बांटने वाले तत्वों के साथ मिले हुए हैं।

राहुल गांधी द्वारा भाजपा और आरएसएस को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा, राहुल गांधी भारत और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की बुराई करते हैं तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निंदा करने में लगे रहते हैं, उससे सिद्ध हो रहा है कि राहुल गांधी, देश को बांटने वाले तत्वों के साथ मिले हुए हैं।

गुजरात के सूरत में भगवान गणपति के पंडाल पर हुई पत्थरबाजी पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि गुजरात के सूरत में गणेश महोत्सव के दौरान पत्थरबाजों ने गणपति बप्पा की मूर्ति को निशाना बनाकर सूरत की कानून एवं व्यवस्था को बिगाड़ने और दंगे करने का प्रयास किया। यह एक सुनियोजित षड्यंत्र है, इसका उद्देश्य गुजरात में दंगे कराना है। राज्य के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए सूर्योदय के पहले सभी षड्यंत्रकारियों की गिरफ्तारी का संकल्प लिया था। उन्होंने अपने संकल्प को पूरा किया और सूरत की सूरत बिगाड़ने का प्रयास करने वालों को, जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया और सांप्रदायिक षड्यंत्र को उजागर किया।

–आईएएनएस

एससीएच/सीबीटी